Page Loader
दीपिका और आलिया से तुलना पर क्या बोलीं रश्मिका मंदाना?
दीपिका-आलिया से मुकाबले पर क्या बोलीं रश्मिका?

दीपिका और आलिया से तुलना पर क्या बोलीं रश्मिका मंदाना?

Oct 10, 2022
01:40 pm

क्या है खबर?

नैशनल क्रश कही जाने वाली अभिनेत्री रश्मिका मंदाना बॉलीवुड में अपना डेब्यू कर चुकी हैं। 7 अक्टूबर को उनकी पहली बॉलीवुड फिल्म 'गुडबाय' रिलीज हुई। इस फिल्म में वह अमिताभ बच्चन और नीना गुप्ता के साथ नजर आईं। अपनी पहली फिल्म के साथ ही वह मीडिया और सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि वह बॉलीवुड में अपने सफर के लिए किस तरह तैयार हैं। उन्होंने अन्य अभिनेत्रियों के साथ मुकाबले पर भी बात की।

बयान

मुकाबले से ज्यादा यह एक सफर है- रश्मिका

बॉलीवुड लाइफ से बातचीत में उनसे पूछा गया कि दीपिका पादुकोण और आलिया भट्ट जैसी अभिनेत्रियां कंटेंट को लेकर बेहतरीन काम कर रही हैं। वह इनसे मुकाबले के लिए कितना तैयार हैं? रश्मिका ने कहा, "हम सबका सफर अलग है। हम सब वो फिल्में चुनेंगे जो हमें अच्छी लगेंगी या जिसमें निर्देशक हमें किरदार के लिए उचित समझेंगे।" रश्मिका के अनुसार, मुकाबले से ज्यादा यह एक सफर है। वह अपने लिए फिल्में चुनेंगी और अपना काम करती रहेंगी।

पहली फिल्म

7 अक्टूबर को रिलीज हुई थी 'गुडबाय'

26 वर्षीया रश्मिका की पहली हिंदी फिल्म 'गुडबाय' 7 अक्टूबर को रिलीज हुई थी। इस फिल्म में वह अमिताभ और नीना की बेटी, तारा के किरदार में हैं। तारा एक मुंहफट और जिद्दी लड़की है। वह हर चीज को सही-गलत के नजरिए से देखती है, परंपराओं में तर्क ढूंढती है और अपने हक के लिए बात करती है। पहली फिल्म में अमिताभ के साथ स्क्रीन शेयर करने पर रश्मिका काफी उत्साहित थीं।

जानकारी

न्यूजबाइट्स प्लस

रश्मिका पिछले साल आई फिल्म 'पुष्पा' से हिंदी दर्शकों के बीच लोकप्रिय हुई थीं। अब प्रशंसकों के इसके सीक्वल का इंतजार है। इसी महीने से 'पुष्पा 2' की शूटिंग भी शुरू होने वाली है।

अन्य फिल्में

इन हिंदी फिल्मों का भी हिस्सा हैं रश्मिका

पिछले साल आई फिल्म 'पुष्पा' ने रश्मिका को हिंदी दर्शकों के बीच काफी लोकप्रिय बना दिया। यही कारण है कि पहली फिल्म रिलीज होने से पहले ही उनकी झोली में कई हिंदी फिल्में आ चुकी हैं। वह सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ 'मिशन मजनू' में दिखाई देंगी। वह रणबीर कपूर के साथ 'ऐनिमल' में नजर आने वाली हैं। उन्होंने करण जौहर की फिल्म 'स्क्रू ढीला' साइन की है। इस फिल्म में उनके साथ टाइगर श्रॉफ अभिनय करेंगे।

डेटिंग

विजय देवरकोंडा के साथ रिश्ते की होती है चर्चा

रश्मिका, विजय देवरकोंडा के साथ रिश्ते की खबरों को लेकर भी सुर्खियों में रहती हैं। दोनों ने अपने रिश्ते को न ही स्वीकारा है, न इसका खंडन किया है। हाल ही में रश्मिका ने मालदीव से अपनी तस्वीर शेयर की तो प्रशंसकों ने वहां विजय के होने का सबूत ढूंढ लिया। एक ट्विटर यूजर ने शेयर किया कि रश्मिका ने तस्वीर में वही चश्मा पहना हुआ है जो एक दिन पहले एयरपोर्ट पर विजय पहने हुए दिखे थे।

ट्विटर पोस्ट

एक बार फिर चली रश्मिका-विजय की डेटिंग की गॉसिप