
ये है इमरान हाशमी की सबसे कमाऊ फिल्म, बॉक्स ऑफिस पर छापे इतने करोड़ रुपये
क्या है खबर?
इमरान हाशमी इन दिनों खूब चर्चा में हैं और हों भी क्यों ना, उनकी फिल्म 'ग्राउंड जीरो' सिनेमाघरों में जो रिलीज हो गई है।
फिल्म में इमरान डिप्टी कमांडेंट नरेंद्र नाथ दुबे की भूमिका में नजर आ रहे हैं।
इस फिल्म को समीक्षकों की तरफ से हरी झंडी मिली है, वहीं इमरान की अदाकारी ने हमेशा की तरह दर्शक का दिल जीत लिया है।
आइए इस कड़ी में हम आपको इमरान की सबसे कमाऊ फिल्म के बारे में बताते हैं।
कमाऊ फिल्म
'द डर्टी पिक्चर' है सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म
इमरान की सबसे कमाऊ फिल्म 'द डर्टी पिक्चर' है, जो 2 दिसंबर, 2011 को रिलीज हुई थी।
फिल्म में इमरान के साथ विद्या बालन, नसीरुद्दीन शाह और तुषार कपूर ने काम किया था। मिलन लुथरिया ने फिल्म का निर्देशन किया था।
28 करोड़ रुपये की लागत में बनी 'द डर्टी पिक्टर' ने भारत में 79.75 करोड़ रुपये का कारोबार किया था, वहीं दुनियाभर में यह फिल्म 116.55 करोड़ रुपये कमाने में सफल रही।
फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो पर उपलब्ध है।
कहानी
कुछ है फिल्म की कहानी
'द डर्टी पिक्चर' एक बायोपिक फिल्म है। इसकी कहानी 1980 के दशक की दक्षिण भारतीय सिनेमा की जानी-मानी अभिनेत्री सिल्क स्मिता के जीवन से प्रेरित है। फिल्म में सिल्क का किरदार विद्या ने निभाया था।
फिल्म की हीरोइन रेश्मा (विद्या) स्टार बनने का सपना लेकर चेन्नई आती है।
करियर की शुरुआत में उसे अस्वीकृति का सामना करना पड़ता है, लेकिन कड़ी मेहनत के बाद वह एक डांसर के रूप में खुद को इंडस्ट्री में स्थापित करती है।