Page Loader
मनोज बाजपेयी ने 150 से ज्यादा बार में याद की थी 'बंदा' की क्लाइमैक्स स्पीच
चर्चा में है मनोज बाजपेयी की 'बंदा' (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@bajpayee.manoj)

मनोज बाजपेयी ने 150 से ज्यादा बार में याद की थी 'बंदा' की क्लाइमैक्स स्पीच

May 24, 2023
04:43 pm

क्या है खबर?

मनोज बाजपेयी की फिल्म 'सिर्फ एक बंदा काफी है' मंगलवार को ZEE5 पर रिलीज हुई है। फिल्म आसाराम द्वारा नाबालिग से रेप के मामले पर आधारित है। फिल्म में मनोज बाजपेयी वकील पूनम चंद सोलंकी का किरदार निभा रहे हैं, जिन्होंने दृढ़ता से यह केस लड़ा था और आसाराम को सजा दिलवाई थी। मीडिया से बातचीत में मनोज ने सोलंकी के किरदार की तैयारियों पर बात की। उन्होंने अपनी आने वाली फिल्मों पर भी बात की।

किरदार

हाव-भाव नहीं, गुणों को उतारना चाहते थे मनोज

आमतौर पर किसी का किरदार निभाने के लिए कलाकार उसके साथ कुछ वक्त बिताते हैं, जिससे उनके हाव-भाव समझ सकें। हालांकि, इस फिल्म के लिए मनोज ने ऐसा नहीं किया, बल्कि पीसी सोलंकी के किरदार के लिए अपने तरीके से खुद को तैयार किया। उन्होंने सोलंकी के हाव-भाव की बजाय उनके गुणों को अपने अभिनय में उतारा। सोलंकी ने 5 साल के संघर्ष के बाद यह लड़ाई जीती थी, लेकिन उन्हें दुनिया कम ही जानती है।

बयान 

सोलंकी के किरदार के लिए मनोज ऐसे हुए तैयार

IANS से बातचीत में मनोज ने कहा, "उस व्यक्ति को कॉपी करने से अच्छा था कि उनके गुणों को लें- उनकी दृढ़ता और उनकी बहादुरी। एक ऐसा व्यक्ति जो अपने काम के प्रति जिद्दी और केंद्रित है। वह एक अच्छा बेटा है, अच्छा पिता है। मैं इन सबके साथ उनकी थोड़ी-बहुत शारीरिक बनावट को मिलाकर अपना किरदार बनाना चाहता था। मुझे लगता है यह काम भी किया।" मनोज के लिए मुश्किल काम था कानूनी शब्दावली को आसान भाषा में समझाना।

मोनोलॉग

7 पन्ने का था क्लाइमैक्स का मोनोलॉग

फिल्म के क्लाइमैक्स में मनोज एक दमदार मोनोलॉग बोलते हैं, जो दर्शकों के रोंगटे खड़े कर देता है। यह मोनोलॉग भी मनोज के लिए कम मुश्किल नहीं था। स्क्रिप्ट में यह 7 पेज का मोनोलॉग था, जिसे निर्देशक एक टेक में शूट करना चाहते थे। इसको याद करने के लिए मनोज ने इसे 150 से ज्यादा बार पढ़ा था। जब उन्हें यह याद हो गया तो वह किसी को भी पकड़कर उसके साथ इसकी प्रैक्टिस करने लगते।

आगामी फिल्में 

इन फिल्मों में नजर आने वाले हैं मनोज

मनोज 'बंदा' से पहले वेब सीरीज 'गुलमोहर' में नजर आए थे। उनकी फिल्म 'जोरम' भी चर्चा में है। मनोज के अनुसार, फिल्म में एक व्यक्ति की ऐस उधेड़बुन नजर आएगी, जिसे पहले कभी नहीं देखा गया। सितंबर-अक्टूबर में उनकी कॉमेडी-थ्रिलर 'सूप' रिलीज होगी। उनकी 'पहाड़ों में' और 'तिथी' का भी प्रशंसकों को इंतजार है। इसके अलावा वह पत्रकारिता पर आधारित 'डिस्पैच' में नजर आएंगे।

जानकारी

नवंबर में शुरू करेंगे 'द फैमिली मैन 3'

प्रशंसकों को सबसे ज्यादा इंतजार उनकी वेब सीरीज 'द फैमिली मैन' के नए सीजन का है। 'द फैमिली मैन 3' लंबे समय से चर्चा मैं है। इसकी शूटिंग इस साल नवंबर में शुरू हो सकती है।