
अदनान सामी की नागरिकता पर उठे सवाल, गुस्साए गायक ने कहा- कोई इस अनपढ़-गंवार को बताओ
क्या है खबर?
जाने-माने गायक अदनान सामी एक बार फिर चर्चा में हैं। हाल ही में उन्होंने पाकिस्तान के पूर्व मंत्री फवाद चौधरी की आलोचना की और साेशल मीडिया पर उनके लिए कुछ ऐसा कह दिया है कि वह लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गए हैं।
दरअसल, फवाद ने अदनान की राष्ट्रीयता पर सवाल उठाया था और उनकर यह प्रतिक्रिया पहलगाम हमले पर एक पत्रकार के ट्वीट के बाद आई।
आइए पूरा मामला जानते हैं।
ट्वीट
अदनान को की वापस पाकिस्तान भेजने की बात
पहलगाम में हुए हिंदू नरसंहार में 26 लोगों की मौत हुई। कई कलाकारों ने इस घटना पर दुख व्यक्त किया।
इस बीच पाकिस्तान के एक पूर्व मंत्री फवाद चौधरी ने अदनान को वापस पाकिस्तान भेजने के बारे में बात की।
उसने यह ट्वीट केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के उस बयान के बाद किया, जिसमें उन्होंने राज्यों के मुख्यमंत्रियों से कहा कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद कोई भी पाकिस्तानी नागरिक को भारत में न रहने दें।
नाराजगी
अदनान ने यूं लगाई क्लास
एक्स पर एक भारतीय पत्रकार ने पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तानी नागरिकों को भारत छोड़ने के लिए कहने के केंद्र के फैसले के बारे में लिखा। इसी पर फवाद ने ट्वीट किया था, जिसका जवाब अदनान ने दिया है।
इस घटनाक्रम पर प्रतिक्रिया देते हुए फवाद चौधरी ने लिखा था, 'अदनान सामी के बारे में क्या?' यह देख गायक भड़क गए और उन्होंने फौरन ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा, 'इस अनपढ़ बेवकूफ को कौन बताएगा?'
ट्विटर पोस्ट
Twitter Post
Who’s going to tell this illiterate idiot!!😂 https://t.co/OoH4w5iPQ3
— Adnan Sami (@AdnanSamiLive) April 25, 2025
मखौल
पाकिस्तानियों ने बनाया अदनान का मजाक
एक अन्य पाकिस्तानी यूजर ने अदनान का मजाक उड़ाते हुए लिखा, 'अदनान भाई, कोई मसला नहीं, आप पाकिस्तान मत आओ। फवाद भाई को छोड़ो, आपको अभी बहुत जानकारी जुटानी है।'
अदनान ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, 'हां... अभी जल्द ही वो धमाकेदार जानकारी आपके पास उड़ती हुई आएगी। आपको लिफ्ट करा देगी। मजे लो।'
एक पाकिस्तानी यूजर ने लिखा, 'हमारे अपने लाहौरी अदनान ऐसे लग रहे हैं, जैसे गुब्बारे से हवाल निकल चुकी है.. जल्दी ठीक हो जाएं।'
ट्रोलिंग
मेरी जड़ें पेशावर से जुड़ीं हैं मूर्ख आदमी- अदनान
जवाब में अदनान लिखते हैं, 'तुम्हें पता ही नहीं मूर्ख आदमी... मेरी जड़ें पेशावर से जुड़ी हैं, लाहौर नहीं। लग रहा है तुम सूचना के मंत्री हो, लेकिन तुम्हारे पास कोई सूचना ही नहीं है। मेरी तो हवा निकल गई, लेकिन तू अब भी गुब्बारा है।'
बता दें कि अदनान ने अपनी जिंदगी का काफी वक्त पाकिस्तान में गुजारा, लेकिन वह भारतीय नागरिकता हासिल करना चाहते थे। उन्होंने साल 2001 में पाकिस्तान छोड़ भारत में रहना शुरू कर दिया था।
नागरिकता
दिसंबर, 2015 में अदनान को मिली थी भारतीय नागरिकता
नागरिकता के लिए अदनान ने काफी ज्यादा संघर्ष किया और आखिरकार उनकी मुराद पूरी हुई।
अदनान को दिसंबर, 2015 में भारतीय नागरिकता मिली थी। गायक का जन्म इंग्लैंड में पाकिस्तानी माता-पिता के यहां हुआ था और उन्होंने वहीं स्कूली शिक्षा ली थी।
अदनान गायकी की दुनिया में मशहूर हैं। पिछले कुछ दशकों में उन्होंने 'लिफ्ट करा दे' से लेकर 'कभी तो नजर मिलाओ', 'सुन जरा', 'भीगी भीगी रातों' में और 'भर दो झोली मेरी' जैसे कई हिट गाने दिए हैं।