
इस साल दिसंबर में होगी 'स्पाइडर मैन', 'लाल सिंह चड्ढा' और 'पुष्पा' की टक्कर
क्या है खबर?
जल्द ही दर्शकों को बॉक्स ऑफिस पर एक बड़ा टकराव देखने को मिलेगा।
एक तरफ जहां आमिर खान क्रिसमस के खास मौके पर अपनी बहुचर्चित फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' लेकर आ रहे हैं, वहीं, दूसरी तरफ 'स्पाइडर मैन- नो वे होम' भी अब इसी साल दिसंबर में रिलीज होने के लिए तैयार है।
यही नहीं साउथ के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'पुष्पा' भी क्रिसमस के मौके पर ही दर्शकों के बीच आएगी।
आइए पूरी खबर जानते हैं।
खुलासा
'स्पाइडर मैन- नो वे होम' के ट्रेलर के साथ मिला रिलीज डेट का तोहफा
'स्पाइडर मैन- नो वे होम' के ट्रेलर के साथ निर्माताओं ने फिल्म की रिलीज डेट का तोहफा फैंस को दिया है। फिल्म 17 दिसंबर को रिलीज होगी। फिल्म समीक्षक तरण आदर्श ने ट्वीट किया, 'दिसंबर, 2021 सिनेप्रेमियों के लिए बेहद खास होगा।
जहां 'लाल सिंह चड्ढा' और 'पुष्पा' क्रिसमस पर एक-दूसरे के आमने-सामने होंगी, वहीं, अब 'स्पाइडर मैन' भी दिसंबर में ही दस्तक देगी। फिल्म 'पुष्पा' 25 दिसंबर और 'लाल सिंह चड्ढा' 24 दिसंबर को पर्दे पर आएगी।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए तरण आदर्श का ट्वीट
DECEMBER GETS CROWDED... 'SPIDER-MAN' ARRIVES ON 17 DEC... #December 2021 will be extra special for movie buffs... While #LaalSinghChaddha and #Pushpa will clash on #Christmas, #Marvel and #Sony have just revealed the release date of #SpiderManNoWayHome in #India: 17 Dec 2021. pic.twitter.com/rmyt8b3o90
— taran adarsh (@taran_adarsh) August 24, 2021
नुकसान
फिल्मों की कमाई हो सकती है प्रभावित
वैसे अगर यह टकराव होता है तो वह सबके लिए नुकसानदेह साबित होगा, क्योंकि कोरोना महामारी की वजह से वैसे ही देशभर के थिएटर की हालत खराब है।
एग्जीबिटर्स और डिस्ट्रिब्यूटर्स परेशान हैं, क्योंकि थिएटर्स छिटपुट तरीके से खुल रहे हैं, जिसकी वजह से कोई फिल्म रिलीज नहीं हो पा रही है।
जब ये तीन फिल्में एक ही महीने में और आगे-पीछे सिनेमाघरों में उतरेंगी तो जाहिर तौर पर एक-दूसरे की कमाई में बड़ी सेंधमारी करेंगी।
प्रतिक्रिया
'स्पाइडर मैन- नो वे होम' के ट्रेलर को मिल रहा जबरदस्त रिस्पॉन्स
इस फिल्म के ट्रेलर को दर्शकों से काफी अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है। ट्रेलर में स्पाइडर मैन के अलावा डॉक्टर स्ट्रेंज भी नजर आ रहे हैं।
स्पाइडर मैन मुश्किल में फंसता नजर आ रहा है। उसके सारे फैंस अब दुश्मन बन गए हैं और वह इस चक्रव्यूह से निकलना चाहता है।
चौथे पार्ट की कहानी वहीं से शुरू होती है, जहां 'स्पाइडर मैन- फार फ्रॉम होम' खत्म हुई थी। 'स्पाइडर मैन' सीरीज की पिछली तीनों फिल्में सुपरहिट रही थीं।
जानकारी
जानिए 'पुष्पा', 'लाल सिंह चड्ढा' और 'स्पाइडर मैन' के बारे में
फिल्म 'पुष्पा' में अल्लू अर्जुन के साथ फहाद फाजिल और रश्मिका मंदाना काम कर रही हैं। इस फिल्म की कहानी आंध्रप्रदेश की पहाड़ियों में लाल चंदन की डकैती पर आधारित है, वहीं, अद्वैत चंदन के निर्देशन में बनी फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' में आमिर खान के साथ करीना कपूर खान मुख्य किरदारों में नजर आएंगी।
दूसरी तरफ 'स्पाइडर मैन- नो वे होम' में टॉप हॉलैंड फिर स्पाइडर मैन के किरदार में दिखेंगे, जबकि जेंदाया उनकी गर्लफ्रेंड के किरादर में होंगी।