'भीड़' से पहले कोरोना महामारी के दौरान लगे लॉकडाउन पर बन चुकी हैं ये हिंदी फिल्में
क्या है खबर?
राजकुमार राव और भूमि पेडनेकर की 'भीड़' 24 मार्च को सिनेमाघरों का दरवाजा खटखटाने के लिए तैयार है।
अनुभव सिन्हा द्वारा निर्देशिक इस फिल्म में 2020 में कोरोना वायरस महामारी के कारण लगे लॉकडाउन के दौरान लाखों प्रवासी मजदूरों के सामने आई समस्याओं को दिखाया गया है।
निर्माताओं ने शुक्रवार को 'भीड़' का ट्रेलर जारी किया है। दिलचस्प बात है कि यह फिल्म ब्लैक एंड व्हाइट में रिलीज होगी।
'भीड़' से पहले कोरोना महामारी पर कई फिल्में बन चुकी हैं।
भीड़
OTT पर उपल्बध हैं सारी फिल्में और सीरीज
मधुर भंडारकर द्वारा निर्देशित 'इंडिया लॉकडाउन' 2 दिसंबर, 2022 को ZEE5 पर रिलीज हुई थी।
इसमें प्रतीक बब्बर, श्वेता बसु प्रसाद, अहाना कुमरा और प्रकाश बेलावडी हैं।
वहीं निखिल नागेश भट की वेब सीरज 'द गॉन गेम' OTT प्लेटफॉर्म वूट पर उपल्बध है। यह सीरीज इसलिए भी खास है, क्योंकि सभी कलाकारों ने इसे अपने घरों में शूट किया है।
इसका पहला सीजन 20 अगस्त, 2020 को आया था, जबकि इसका दूसरा सीजन 7 जुलाई, 2022 को स्ट्रीम हुआ था।
लॉकडाउन
यहां जानिये बाकी 2 सीरीज के बारे में
18 दिसंबर, 2020 को अमेजन प्राइम वीडियो पर वेब सीरीज 'अनपॉज्ड' रिलीज हुई थी, जिसमें 4 कहानियों को एक साथ दिखाया गया था।
इस सीरीज को देखकर आपको लॉकडाउन का दर्दनाक मंजर एक बार फिर से याद आ जाएगा।
इस लिस्ट में वीर दास की सीरीज 'आउटसाइड इन: द लॉकडाउन स्पेशल' का नाम भी शामिल है, जो 16 दिसंबर, 2020 को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी।
इसे भी दर्शकों द्वारा काफी प्यार मिल था।