
'महाराज' से पहले इन फिल्मों पर लगा धार्मिक भावनाएं आहत करने का आरोप
क्या है खबर?
इन दिनों आमिर खान के बेटे जुनैद खान की पहली फिल्म 'महाराज' विवादों से घिरी हुई है। फिल्म पर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लग रहा है।
कइ हिंदू सगंठन इस फिल्म का विरोध कर रहे थे। इसके बाद गुजरात हाई कोर्ट ने फिल्म की रिलीज पर रोक लगा दी। 'महाराज' आज यानी 14 जून को नेटफ्लिक्स पर आने वाली थी।
बहरहाल, उन फिल्मों के बारे में आपको बताते हैं, जिन्हें लेकर खूब धार्मिक विवाद हुआ।
#1
'आदिपुरुष'
पिछले साल आई फिल्म 'आदिपुरुषआदिपुरुष' में प्रभास, दीपिका पादुकोण और सैफ अली खान जैसे सितारे नजर आए थे। फिल्म में किरदारों की भाषा शैली और उनके चमड़ा पहनाने को लेकर काफी विवाद हुआ था।
इसूमें रावण और भगवान हनुमान के लुक को देख हिंदू धार्मिक संगठनों ने विरोध किया। संगठनों ने फिल्म को बैन करने की भी मांग कर दी।
फिल्म के संवादों पर भी खूब बवाल हुआ और बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म औंधे मुंह गिरी।
#2
'पठान'
शाहरुख खान की 'पठान' ने बॉक्स ऑफिस पर पड़े सूखे को खत्म किया था, वहीं खुद अभिनेता को काफी समय बाद एक ब्लॉकबस्टर फिल्म का मुंह देखने को मिला था, लेकिन फिल्म को लेकर देशभर में विरोध प्रदर्शन हुआ।
इसके पहले गाने 'बेशरम रंग' में दीपिका की भगवा बिकनी को लेकर शाहरुख और उन पर धार्मिक भावनाओं को आहत करने का आरोप लगा। एक तरफ जहां शाहरुख के पुतले फूंके गए, वहीं 'पठान' को बायकॉट करने की मांग भी उठी।
#3 और #4
'ओह माय गॉड' और 'पीके'
अक्षय कुमार और परेश रावल की फिल्म 'ओह माय गॉड' में हिंदू धर्म के साधु-संतों को गलत तरीके से दिखाने का आरोप था। इस वजह से कई राज्यों में फिल्म के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई थी।
दूसरी ओर आमिर खान की 2014 में आई फिल्म 'पीके' पर भी विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने हिंदू धर्म का अपमान करने का आरोप लगाया था। हालांकि, रिलीज के बाद फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की थी।
#5 और #6
'थैंक गॉड' और 'ब्रह्मास्त्र'
अजय देवगन की फिल्म 'थैंक गॉड' पर कुछ धार्मिक संगठनों ने भगवान चित्रगुप्त को सही ढंग से न दिखाए जाने का आरोप लगाया थे। उनके मुताबिक, इससे लोगों की धार्मिक भावनाओं को चोट पहुंची।
उधर रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र पार्ट वन शिवा' में एक सीन है, जिसमें शिवा चप्पल पहन कर ही मंदिर के अंदर चला जाता है। इस दृश्य को देख कई धार्मिक संगठनों ने फिल्म को बैन तक करने की मांग कर दी थी।