बॉलीवुड की इन अभिनेत्रियों ने किया पिता-पुत्र के साथ रोमांस, कुछ हिट तो कुछ हुईं फ्लॉप
क्या है खबर?
बॉलीवुड में कई ऐसी अभिनेत्रियां हैं, जिन्होंने बड़े पर्दे पर पिता और बेटे दोनों के साथ काम किया है। हालांकि, कुछ की जाेड़ी न सिर्फ पिता के साथ पसंद की गई, बल्कि बेटे के साथ भी खूब जमी। उन्हें देख ऐसा महसूस ही नहीं हुआ कि उनके बीच उम्र का फासला कितना है।
आइए जानते हैं कौन-सी हैं वो फिल्में, जिनमें अभिनेत्रियों ने बाप और बेटे के साथ रोमांटिक सीन दिए हैं।
#1 और #2
हेमा मालिनी और डिंपल कपाड़िया
बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी ने हिंदी सिनेमा के शोमैन राज कपूर के साथ 1968 में फिल्म 'सपनों का सौदागर' में काम किया था, जो हिट रही, वहीं उनके बेटे रणधीर कपूर संग वह फिल्म 'हाथ की सफाई' में रोमांस करती दिखीं। यह फिल्म 1974 में रिलीज हुई थी।
उधर डिंपल कपाड़िया ने 1989 में धर्मेंद्र के साथ फिल्म 'सिक्का' में काम किया था, वहीं 1991 में उन्हें सनी देओल के साथ फिल्म 'नरसिम्हा' में रोमांस करते देखा गया।
#3 और #4
अमृता सिंह और माधुरी दीक्षित
अमृता सिंह ने अपनी पहली फिल्म 'बेताब' सनी देयोल के साथ की और उसके 6 साल बाद वे फिल्म 'सच्चाई की ताकत' में धर्मेंद्र की पत्नी के किरदार में नजर आईं।
दूसरी तरफ माधुरी दीक्षित ने साल 1988 में विनोद खन्ना के साथ 'दयावान' में इश्क फरमाया, जिसके किस्से काफी मशहूर हैं, वहीं 1997 में आई फिल्म 'मोहब्बत' में उन्होंने अक्षय खन्ना के साथ रोमांस किया। दोनों के साथ उनकी जोड़ी पर दर्शकों ने खूब प्यार लुटाया।
#5 और #6
श्रीदेवी और रानी मुखर्जी
दिवंगत एक्ट्रेस श्रीदेवी ने अपने अभिनय से लोगों का दिल जीता। फिल्मों में श्रीदेवी ने धर्मेंद्र के साथ फिल्म 'नाका बंदी' (1990) में काम किया, वहीं सनी देओल के साथ 'चालबाज', 'निगाहें', 'राम-अवतार' और 'सुल्ताना' जैसी फिल्में कीं।
रानी मुखर्जी और अभिषेक बच्चन की जोड़ी 'बंटी और बबली', 'युवा' और 'कभी अलविदा न कहना' जैसी कई फिल्मों में खूब पसंद की गई, वहीं फिल्म 'ब्लैक' में रानी अमिताभ से प्यार करने लगती हैं। इसमें उनका किस सीन भी था।
असफल जोड़ियां
इनकी फिल्मों ने नहीं किया कमाल
पूनम ढिल्लन ने धर्मेंद्र संग 'सितमगर' में काम किया था वहीं सनी देओल के साथ उसी साल उनकी फिल्म 'सवेरे वाली गाड़ी' आई थी। हालांकि, ये दोनों ही फिल्में फ्लॉप हो गई थीं।
जया प्रदा ने धर्मेंद्र के साथ फिल्म 'कुंदन' तो सनी के साथ 'वीरता' जैसी फिल्म की, जिनमें से कोई नहीं चली।
उधर शिल्पा शेट्टी ने फिल्म 'लाल बादशाह' में अमिताभ बच्चन के साथ रोमांटिक फिल्म की, वहीं अभिषेक के साथ शिल्पा फिल्म 'फिर मिलेंगे' में दिखी थीं।