ऋतिक रोशन से ऐश्वर्या राय तक, इन सितारों ने ठुकराए हॉलीवुड फिल्मों के प्रस्ताव
बॉलीवुड के कुछ कलाकार हॉलीवुड में भी अपना करियर बनाने को लालायित रहते हैं। कुछ की शुरुआत बड़ी जल्दी हो जाती है और कुछ सितारे ऐसे भी हैं, जिन्हें हॉलीवुड में काम करने की कोई होड़ नहीं। वे बॉलीवुड से जुड़े रहकर खुश हैं। खैर, आज हम आपको उन बॉलीवुड कलाकारों के बारे में बता रहे हैं, जिन्होंने हॉलीवुड फिल्मों के प्रस्ताव ठुकराने में देर नहीं लगाई। इस फेहरिस्त में कौन-कौन से सितारे शामिल हैं, आइए जानते हैं।
ऋतिक रोशन
ऋतिक रोशन ने बॉलीवुड में आते ही धमाल मचा दिया था। उन्होंने एक से बढ़कर एक सफल फिल्मों में काम किया है। 'कहाे ना प्यार है' से बॉलीवुड में अपनी दमदार शुरुआत करने वाले ऋतिक को लेकर दर्शकों के बीच गजब की दीवानगी देखने को मिली है। ऋतिक को हॉलीवुड फिल्म 'पिंक पैंथर 2; का भी प्रस्ताव मिला था, लेकिन समय न होने के चलते उन्हें यह प्रस्ताव ठुकराना पड़ा। यह फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी।
ऐश्वर्या राय
ऐश्वर्या राय न सिर्फ बॉलीवुड, बल्कि हॉलीवुड फिल्मों में भी अपनी शानदार अदाकारी से दुनियाभर के दर्शकों का दिल जीत चुकी हैं। हालांकि, उन्होंने भी एक हॉलीवुड फिल्म का प्रस्ताव ठुकरा दिया था। उस फिल्म का नाम था 'ट्रॉय', जिससे हॉलीवुड सुपरस्टार ब्रैड पिट जुड़े थे। फिल्म में ऐश्वर्या को बोल्ड सीन करने थे, जिनके साथ वह सहज नहीं थीं। लिहाजा उन्होंने फिल्म का हिस्सा बनने से इनकार कर दिया। फिर यह फिल्म अभिनेत्री रोज बारन की झोली में गिरी।
शाहरुख खान और गोविंदा
शाहरुख खान को ऑस्कर जीत चुकी फिल्म 'स्लमडॉग मिलियनेयर' में गेम शो होस्ट प्रेम कुमार का किरदार दिया गया था, लेकिन उन्होंने इसके लिए मना कर दिया और फिर यह भूमिका अनिल कपूर ने निभाई। उधर 2009 में आई जेम्स कैमरून की फिल्म 'अवतार' में गोविंदा को अहम किरदार निभाने का मौका मिला था, लेकिन उन्होंने मना कर दिया। गोविंदा की मानें तो उन्होंने ही निर्देशक को फिल्म का नाम 'अवतार' रखने की सलाह दी थी।
इरफान खान और दीपिका पादुकोण
'लाइफ ऑफ पाई' जैसी कई हॉलीवुड फिल्मों का हिस्सा रहे इरफान खान को भी हॉलीवुड फिल्म 'इंटरस्टेलर' का प्रस्ताव मिला था, लेकिन उन्होंने यह फिल्म करने से मना कर दिया था। उस समय इरफान हिंदी फिल्म 'लंच बॉक्स' की शूटिंग में व्यस्त थे, जिसके चलते उन्होंने इस फिल्म को ठुकरा दिया था। दीपिका पादुकोण को फिल्म 'फास्ट एंड फ्यूरियस 7' का प्रस्ताव मिला था, लेकिन फिल्म 'हैप्पी न्यू ईयर' में व्यस्त होने के कारण उन्होंने इसके लिए हामी नहीं भरी।