
'मुबारकां' से लेकर 'बैंक चोर' तक, कपिल शर्मा ठुकरा चुके हैं ये 5 फिल्में
क्या है खबर?
कॉमेडी के बेताज बादशाह कपिल शर्मा जब भी पर्दे पर आते हैं हर किसी के चेहरे पर मुस्कान बिखेर देते हैं। हालांकि, इस मुकाम तक पहुंचने का सफर उनके लिए आसान नहीं था।
कपिल 'किस किसको प्यार करूं', 'फिरंगी' और 'ज्विगाटो' जैसी फिल्मों में भी नजर आ चुके हैं। वह आज (2 अप्रैल) अपना 44वां जन्मदिन मना रहे हैं।
इस मौके पर उन 5 फिल्मों के बारे में बताते हैं, जिन्हें कपिल ने ठुकरा दिया था।
#1
'मुबारकां'
अनीस बज्मी के निर्देशन में बनी फिल्म 'मुबारकां' 28 जुलाई, 2017 को रिलीज हुई थी। इस फिल्म में अनिल कपूर, अर्जुन कपूर, इलियाना डिक्रूज, अथिया शेट्टी, नेहा शर्मा और रत्ना पाठक जैसे कलाकारों ने अभिनय किया था।
कहा जाता है कि इस फिल्म के लिए कपिल से संपर्क किया गया था, लेकिन उन्होंने इसके लिए रजामंदी नहीं दी।
बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने 55.59 करोड़ रुपये कमाए थे। 'मुबारकां' OTT प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध है।
#2
'तेज'
साल 2012 में आई फिल्म 'तेज' का निर्देशन प्रियदर्शन ने किया था और इसे दर्शकों का खूब प्यार मिला।
इस फिल्म में मोहनलाल, अजय देवगन, अनिल, जायद खान, कंगना रनौत और बोमन ईरानी जैसे सितारे नजर आए थे।
मोहनलाल से पहले यह फिल्म कपिल को ऑफर हुई थी, लेकिन उन्होंने इसे ठुकरा दिया।
बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म 26.10 करोड़ रुपये कमाने में सफल रही। इस फिल्म को आप डिज्नी+ हॉटस्टार पर देख सकते हैं।
#3
'वो सात दिन'
अनिल की फिल्म 'वो सात दिन' हिंदी सिनेमा की यादगार फिल्मों में से एक है। साल 1983 में आई इस फिल्म में पद्मिनी कोल्हापुरे और नसीरुद्दीन शाह भी अहम भूमिकाओं में थे।
कुछ समय पहले इस फिल्म के रीमेक की योजना बनाई गई थी, जिसके लिए निर्माताओं ने कपिल से बातचीत की, लेकिन उन्होंने यह प्रस्ताव को ठुकरा दिया। इसके बाद फिल्म ठंडे बस्ते में चली गई।
इस फिल्म को आप फ्री में यूट्यूब पर देख सकते हैं।
#4
'बैंक चोर'
रितेश देशमुख, विवेक ओबेरॉय और रिया चक्रवर्ती जैसे सितारों से सजी फिल्म 'बैंक चोर' को 16 जून, 2017 को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था। हालांकि, बॉक्स ऑफिस पर यह औंधे मुंह गिरी।
रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म के लिए पहले कपिल से संपर्क किया गया था, लेकिन उन्हें फिल्म की कहानी पसंद नहीं आई और उन्होंने इससे किनारा कर लिया।
टिकट खिड़की पर 'बैंक चोर' ने 7.25 करोड़ रुपये कमाए थे। यह फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो पर उपलब्ध है।
#5
'इंडिया पूछेगा सबसे शाणा कौन?'
रियलिटी शो 'इंडिया पूछेगा सबसे शाणा कौन?' को आपको याद ही होगा। इस शो की मेजबानी शाहरुख खान किया करते थे।
कहा जाता है कि किंग खान से पहले यह रियलिटी शो होस्ट करने के लिए कपिल को दिया था, लेकिन उन्होंने इसे ठुकरा दिया।
'इंडिया पूछेगा सबसे शाणा कौन?' 2 मार्च, 2025 को प्रसारित हुआ था।
इसके अलावा कपिल, अनिल की एक्शन-थ्रिलर वेब सीरीज '24' का प्रस्ताव भी ठुकरा चुके हैं।