रंगमंच के दिग्गज अभिनेता आलोक चटर्जी का निधन, मनोज बाजपेयी ने दी श्रद्धांजलि
क्या है खबर?
रंगमंच के दिग्गज अभिनेता आलोक चटर्जी का निधन हो गया है। आज तड़के 3 बजे भोपाल में उन्होंने अंतिम सांस ली। वे 64 साल के थे।
कहा जा रहा है कि आकोल काफी समय से उम्र संबंधित बीमारियों से जूझ रहे थे। उनके कई अंगों ने काम करना बंद कर दिया था।
भोपाल के बंसल अस्पताल में आकोल का इलाज चल रहा था। अब मनोज बाजपेयी ने आकोल के निधन पर शो व्यक्त किया और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है।
नोट
दिल्ली में साथ बिताए समय को हमेशा संजो कर रखूंगा- मनोज
मनोज ने लिखा, 'हमारे प्रिय मित्र आकोल चटर्जी के दुखद निधन की खबर सुनकर स्तब्ध हूं। एक अभिनेता जिसे मैं हमेशा से अपना आदर्श मानता था। एक दुर्लभ प्रतिभा जो कई लोगों द्वारा सम्मान और प्रशंसा के योग्य थी। शांति से आराम करो मेरे दोस्त। दिल्ली में साथ बिताए समय को हमेशा संजो कर रखूंगा।'
आलोक दिवंगत अभिनेता इरफान खान के करीबी दोस्त थे। दोनों ने नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा में 1984 से लेकर 1987 तक एक साथ पढ़ाई की।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्ट
Shocked to hear the sad demise of our very dear friend alok https://t.co/CCK3r4Ds9w actor who I always looked up to ! A rare talent who deserved to be respected and admired by many but…alas!!
— manoj bajpayee (@BajpayeeManoj) January 7, 2025
Rest in peace my friend!! Will always cherish the performances of yours and the time…