
'टाइगर 3' को दिवाली के दिन क्यों किया जा रहा रिलीज? यह है YRF की योजना
क्या है खबर?
सलमान खान की फिल्में आमतौर पर ईद के मौके पर रिलीज होती हैं। इस बार उनके प्रशंसकों को दिवाली का तोहफा मिला है। उनकी फिल्म 'टाइगर 3' का लंबे समय से इंतजार हो रहा था।
दिवाली के दिन पूरा देश त्यौहार के जश्न में होता है। ऐसे में सिनेमाघरों में दर्शक जुटना मुश्किल है।
इसके बावजूद यशराज फिल्म्स (YRF) ने इतनी बड़ी फिल्म की रिलीज के लिए यह दिन क्यों चुना? YRF के एक अधिकारी ने इसकी वजह बताई है।
खबर
पहले दिन से ज्यादा कुल कमाई पर है जोर
YRF में डिस्ट्रीब्यूशन विभाग के उपाध्यक्ष रोहन मल्होत्रा ने एक इंडिया टुडे से बातचीत में फिल्म रिलीज की योजना पर बात की।
उनके अनुसार, निर्माता फिल्म की पहले दिन की कमाई से ज्यादा कुल कमाई पर ध्यान दे रहे हैं।
YRF की फिल्म 'पठान' को बुधवार के दिन रिलीज किया गया था। निर्माताओं ने इसे गणतंत्र दिवस की बजाय उसके एक दिन पहले रिलीज करने का फैसला लिया था। फिल्म ने शानदार कमाई की थी।
योजना
सलमान के दमखम पर है भरोसा- YRF
मल्होत्रा का कहना है कि 'टाइगर 3' के लिए भी 'पठान' जैसी ही योजना है। बने-बनाए तरीके की बजाय, जो फिल्म के लिए अच्छा है वो फैसला लिया गया है।
उन्होंने कहा कि 'पठान' इसलिए सफल हुई थी क्योंकि उन्होंने एक अच्छी फिल्म बनाई थी, जिसमें एक सुपरस्टार थे। इसी तरह YRF को 'टाइगर 3' की गुणवत्ता और सलमान के दमखम पर पूरा भरोसा है।
फिल्म में शाहरुख खान और ऋतिक रोशन मेहमान भूमिका में नजर आएंगे।
स्पाई यूनिवर्स
अब तक 24,000 करोड़ से ज्यादा कमा चुकी स्पाई यूनिवर्स
'टाइगर 3' YRF की स्पाई यूनिवर्स का हिस्सा है। इस यूनिवर्स में 'टाइगर' फ्रैंचाइज के अलावा 'पठान' और 'वॉर' भी शामिल हैं।
रिपोर्ट्स के अनुसार, स्पाई यूनिवर्स की सभी फिल्में कुल मिलाकर दुनियाभर में 2,400 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर चुकी हैं। अनुमान है कि 'टाइगर 3' के साथ यह आंकड़ा 3,000 करोड़ रुपये तक पहुंच जाएगा।
'टाइगर 3' के बाद इस स्पाई यूनिवर्स की फिल्म 'वॉर 2' रिलीज होगी।
फिल्म
एडवांस बुकिंग में दिखी अच्छी प्रतिक्रिया
'टाइगर 3' दिवाली के दिन यानी कि 12 नवंबर को रिलीज हो रही है।
फिल्म में एक बार फिर से अविनाश राठौड़ (सलमान) और जोया (कैटरीना कैफ) एक मुश्किल मिशन को पूरा करते नजर आएंगे। इस बार फिल्म में इमरान हाशमी भी शामिल हुए हैं। वह फिल्म में नकारात्मक भूमिका निभाएंगे।
फिल्म का निर्देशन मनीष शर्मा ने किया है।
एडवांस बुकिंग में फिल्म के लिए दर्शकों की शानदार प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है।
पोल