Page Loader
'टाइगर 3' की सफलता सलमान खान के लिए क्यों जरूरी? जानिए पिछली फिल्मों का हाल
सलमान के लिए जरूरी 'टाइगर 3' की सफलता

'टाइगर 3' की सफलता सलमान खान के लिए क्यों जरूरी? जानिए पिछली फिल्मों का हाल

Nov 09, 2023
05:05 pm

क्या है खबर?

सलमान खान अपनी आने वाली फिल्म 'टाइगर 3' के लिए चर्चा में हैं। जानकारों का मानना है कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई कर सकती है। सलमान की पिछली कई फिल्में बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी थीं। 2019 के बाद से सलमान के हिस्से में कोई बड़ी हिट फिल्म नहीं आई है। ऐसे में उनके लिए यह सफलता जरूरी भी है। आइए, नजर डालते हैं 'टाइगर 3' से पहले कैसा रहा सलमान की पिछली फिल्मों का हाल।

#1

'किसी का भाई किसी की जान'

सलमान की फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' इसी साल अप्रैल में रिलीज हुई थी। फिल्म में सलमान ने कई नए सितारों को लॉन्च किया था, जिसकी वजह से फिल्म साल भर से ज्यादा समय से चर्चा में थी। हालांकि, जब फिल्म बड़े पर्दे पर आई तो दर्शक निराश हो गए। 132.5 करोड़ में बनी फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 110 करोड़ रुपये कमाए थे।

#2

'अंतिम'

इससे पहले 2021 में सलमान की फिल्म 'अंतिम' आई थी। इस फिल्म में उनके साथ आयुष शर्मा और सई मांजरेकर भी थे। समीक्षकों ने फिल्म को ज्यादा पसंद नहीं किया था। सिनेमाघरों में इसे ठीक संख्या में दर्शक मिले थे। करीब 40 करोड़ में बनी इस फिल्म ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 39 करोड़ रुपये की कमाई की थी। हालांकि, फिल्म में सलमान की लोकप्रियता का वो दम नहीं दिखा, जो अमूमन उनकी फिल्मों में दिखता है।

#3

'राधे' 

सलमान की फिल्म 'राधे' 2021 में आई थी। कोरोना महामारी के कारण फिल्म को सिनेमाघरों की बजाय OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया गया था। डिजिटल राइट्स से फिल्म ने अच्छा मुनाफा भले ही कमाया हो, लेकिन सलमान की यह फिल्म भी दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब नहीं रही थी। समीक्षकों ने भी फिल्म की काफी आलोचना की थी। इस फिल्म का निर्देशन प्रभु देवा ने किया था। इसमें सलमान के साथ रणदीप हुड्डा भी नजर आए थे।

#4

'दबंग 3'

2019 में सिनेमाघरों में सलमान ने फिर 'चुलबुल पांडे' बनकर वापसी की और दर्शकों के साथ-साथ समीक्षकों को भी बुरी तरह निराश किया। करीब 100 करोड़ रुपये में बनी इस फिल्म ने भले ही भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 146 करोड़ रुपये कमाए, लेकिन यह 'दबंग' और 'दबंग 2' वाली सफलता नहीं भुना पाई। 'दबंग' और 'दबंग 2' देखने के बाद 'दबंग 3' को लेकर दर्शकों का उत्साह चरम पर था, लेकिन तीसरी बार चुलबुल पांडे की दबंगई नहीं चल पाई।

#5

'भारत' 

'भारत' से प्रियंका चोपड़ा बॉलीवुड में वापसी करने वाली थीं, लेकिन तारीख को लेकर बात न बनने की वजह से उन्होंने यह फिल्म छोड़ दी थी। उसके बाद फिल्म में उनकी जगह कैटरीना कैफ ने ली थी। इस फिल्म ने भी बड़े पर्दे पर शानदार कमाई की थी। ऊपर बताईं सभी फिल्मों में केवल एक यही फिल्म है, जिसने आलोचनाओं का सामना नहीं किया। करीब 100 करोड़ रुपये में बनी इस फिल्म ने 200 करोड़ रुपये से ज्यादा कमाए थे।

जानकारी

न्यूजबाइट्स प्लस

'टाइगर 3' यशराज फिल्म्स की स्पाई यूनिवर्स का हिस्सा है। ऐसे में फिल्म में 'पठान' के रूप में शाहरुख खान और 'कबीर' के रूप में ऋतिक रोशन कैमियो करेंगे। फिल्म दिवाली के दिन 12 नवंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है।