Page Loader
'टाइगर वर्सेज पठान' की स्क्रिप्ट पर लगी मुहर, अलगे साल शूटिंग शुरू करेंगे सलमान और शाहरुख
'टाइगर वर्सेज पठान' की स्क्रिप्ट पर लगी मुहर

'टाइगर वर्सेज पठान' की स्क्रिप्ट पर लगी मुहर, अलगे साल शूटिंग शुरू करेंगे सलमान और शाहरुख

लेखन मेघा
Sep 16, 2023
02:29 pm

क्या है खबर?

शाहरुख खान अपनी फिल्म 'जवान' की रिलीज के बाद से ही बॉक्स ऑफिस पर छाए हुए हैं। फिल्म कमाई के मामले में कई रिकॉर्ड अपने नाम कर चुकी है तो प्रशंसकों को अभिनेता की आगामी फिल्मों का इंतजार है। शाहरुख अब सलमान खान के साथ 'टाइगर वर्सेज पठान' में नजर आने वाले हैं, जिसमें दोनों सितारे एक-दूसरे के आमने-सामने होंगे। कहा जा रहा है दोनों सितारों को स्क्रिप्ट पसंद आ गई है और अब अगले साल शूटिंग शुरू हो जाएगी।

विस्तार

एक महीने पहले अभिनेताओं को सुनाई गई स्क्रिप्ट

पिंकविला के अनुसार, आदित्य चोपड़ा ने अलग-अलग मीटिंग में सलमान और शाहरुख को एक महीने पहले ही फिल्म की स्क्रिप्ट सुनाई है, जिस पर दोनों सितारे राजी हो गए। ऐसे में फिल्म की स्क्रिप्ट आधिकारिक तौर पर लॉक हो गई है। सूत्र के मुताबिक, 'टाइगर वर्सेज पठान' में दो जासूस टाइगर और पठान की कहानी दिखेगी, जो अलग अवतार में नजर आएंगे। सलमान और शाहरुख सिद्धार्थ आनंद की इस फिल्म में एक-दूसरे से आमना-सामना करने के लिए उत्साहित हैं।

विस्तार

'टाइगर 3' की रिलीज के बाद शुरू होगा फिल्म पर काम

सूत्र के अनुसार, फिल्म की स्क्रिप्ट पर मुहर लग जाने के बाद अब टीम ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है। दिवाली पर सलमान की फिल्म 'टाइगर 3' के रिलीज होने के बाद इस फिल्म पर काम शुरू होगा। कहा जा रहा है कि फिल्म की शूटिंग अगले साल मार्च में शुरू होनी है, लेकिन उससे पहले 5 महीने तक सितारों के साथ तैयारी की जाएगी। टीम को भरोसा है कि यह फिल्म दर्शकों की उम्मीदों पर खरा उतरेगी।

विस्तार

यशराज के स्पाई यूनिवर्स का हिस्सा है 'टाइगर वर्सेज पठान'

'टाइगर वर्सेज पठान' को भारतीय सिनेमा की सबसे बड़ी फिल्म माना जा रहा है। यह यशराज फिल्म्स के स्पाई यूनिवर्स का एक हिस्सा है, जो सलमान और कैटरीना कैफ अभिनीत 'टाइगर' फिल्म फ्रैंचाइजी के साथ शुरू हुआ था। इस यूनिवर्स में ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ की 2019 में आई फिल्म 'वॉर' भी शामिल है, जिसका दूसरा भाग आने वाला है। शाहरुख की 'पठान' भी इसी यूनिवर्स का हिस्सा है और अब 'टाइगर 3' रिलीज के लिए तैयार है।

जानकारी

न्यूजबाइट्स प्लस

'टाइगर वर्सेज पठान' के साथ शाहरुख और सलमान 25 साल बाद मुख्य भूमिका में साथ नजर आने वाले हैं। इससे पहले दोनों फिल्म 'करण अर्जुन' में साथ दिखे थे। हालांकि, 'पठान' में सलमान ने कैमियो किया था और अब 'टाइगर 3' में शाहरुख कैमियो करेंगे।

आगामी फिल्में

इन फिल्मों को लेकर चर्चा में हैं सलमान और शाहरुख

सलमान करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही फिल्म का हिस्सा हैं, जिसमें अब सामंथा रुथ प्रभु के शामिल होने की खबर सामने आ रही है। इसके अलावा सलमान फिल्म 'नो एंट्री' के सीक्वल में भी नजर आएंगे। शाहरुख क्रिसमस के मौके पर अपनी फिल्म 'डंकी' लेकर आएंगे, जिसमें उनके साथ तापसी पन्नू की जोड़ी बनी है। शाहरुख सुहाना खान के साथ एक थ्रिलर फिल्म और आर्यन खान की वेब सीरीज 'स्टारडम' का भी हिस्सा हैं।

पोल

सलमान खान या शाहरुख खान, आपको किसकी फिल्म का इंतजार?