दिवंगत इरफान खान की 'द सॉन्ग ऑफ स्कॉर्पियन्स' ने अमेजन प्राइम वीडियो पर दी दस्तक
बॉलीवुड के दिवंगत अभिनेता इरफान खान की 'द सॉन्ग ऑफ स्कॉर्पियन्स' 28 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी, लेकिन यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी। इसका निर्देशन अनूप सिंह ने किया था। अब 'द सॉन्ग ऑफ स्कॉर्पियन्स' ने OTT प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर दस्तक दे दी है। ऐसे में जो दर्शक इस फिल्म को सिनेमाघरों में नहीं देख पाए, वह अब इसे OTT पर देख सकते हैं।
लोकार्नो फिल्म समारोह में दिखाई जा चुकी है फिल्म
इरफान के साथ 'द सॉन्ग ऑफ स्कॉर्पियन्स' में ईरानी गोलशिफ्तेह फरहानी मुख्य भूमिका में नजर आई थीं, वहीं भारतीय सिनेमा की बेहतरीन अदाकारा वहीदा रहमान भी इसमें एक अहम किरदार में दिखाई दीं। फिल्म कि कहानी राजस्थान के जैसलमेर में दिखाई गई है, जो एक लोक आस्था पर आधारित है। 'द सॉन्ग ऑफ स्कॉर्पियंस' अगस्त 2017 में स्विट्जरलैंड के 70वें लोकार्नो फिल्म समारोह में दिखाई जा चुकी है। 29 अप्रैल, 2020 को इरफान इस दुनिया को अलविदा कह गए थे।