Page Loader
विक्रांत मैसी क्यों ले रहे अभिनय से ब्रेक? करीबी दोस्त ने बताया सच
विक्रांत मैसी क्यों ले रहे अभिनय से ब्रेक? (तस्वीर:इंस्टाग्राम/@vikrantmassey)

विक्रांत मैसी क्यों ले रहे अभिनय से ब्रेक? करीबी दोस्त ने बताया सच

Dec 04, 2024
12:31 pm

क्या है खबर?

अभिनेता विक्रांत मैसी इन दिनों खूब चर्चा में हैं। जहां एक ओर उनकी फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' सिनेमाघरों में लगी है, वहीं दूसरी तरफ विक्रांत ने हाल ही में अभिनय से लंबा ब्रेक लेने का ऐलान किया है। हर कोई हैरान है कि 37 की उम्र में और करियर के शीर्ष पर आखिर विक्रांत अभिनय पारी को विराम क्यों दे रहे हैं? अब विक्रांत के एक करीबी दोस्त ने बताया कि अभिनेता ने आखिरकार फिल्मों से दूरी क्यों बनाई है।

बयान

विक्रांत को हैं स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं

जूम को दिए इंटरव्यू में विक्रांत के करीबी दोस्त ने कहा, "यह थकावट नहीं है। यह बोरियत भी नहीं है, उन्हें किस बात की बोरियत हो रही है? उन्होंने अभी उड़ान भरी है।" उन्होंने आगे कहा, "दरअसल, विक्रांत को कुछ स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं हैं, जिन्हें वह पिछले कुछ समय से अनदेखा कर रहे हैं। कोई गंभीर बात नहीं है, लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं है जिसे वह अनदेखा कर सकें। डॉक्टरों ने उन्हें आराम करने की सलाह दी है।"

विक्रांत

सफलता के रथ पर सवार हैं विक्रांत 

पिछले साल रिलीज हुई उनकी फिल्म '12वीं फेल' में विक्रांत ने IPS मनोज कुमार शर्मा का किरदार निभाकर खूब तारीफें बटोरी थीं। बीते अगस्त में आई 'फिर आई हसीन दिलरुबा' में रिषु के किरदार में उन्होंने दर्शकों का दिल जीत लिया था। उनकी नई फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर गृह मंत्री अमित शाह तक ने समर्थन किया। यही नहीं, हाल ही में IFFI 2024 में विक्रांत को 'पर्सनैलिटी ऑफ द ईयर' का सम्मान भी मिला।