'द राजा साब' रिव्यू: प्रभास की फिल्म देख सिर पीट रही जनता, कहा- पैसे बचा लो
क्या है खबर?
साउथ के सुपरस्टार प्रभास बड़े पर्दे पर लौट आए हैं, लेकिन इस बार उनका अंदाज एक्शन से हटकर कुछ अलग और अनोखा है। उनकी बहुप्रतीक्षित हॉरर-कॉमेडी फिल्म 'द राजा साब' ने सिनेमाघरों में दस्तक दे दी है। 'बाहुबली' और 'कल्कि' जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों के बाद फैंस हॉरर-कॉमेडी के इस जोनर में प्रभास का नया रूप देखने के लिए बेहद बेसब्र थे। अब जबकि फिल्म रिलीज हो गई है तो सोशल मीडिया पर दर्शकों की प्रतिक्रिया भी सामने आने लगी हैं।
निराशा
न हॉरर, ना कॉमेडी, ये तो सिर्फ टॉर्चर है- यूजर
फिल्म को ज्यादातर दर्शकों से नकारात्मक प्रतिक्रिया मिली रही है। एक यूजर ने लिखा, 'द राजा साब'... आखिर ये था क्या? न हॉरर, ना कॉमेडी, ये तो बस टॉर्चर है। निर्देशक मारुति ने इतनी पुरानी घिसी-पिटी कहानी और भद्दे जोक्स के साथ प्रभास जैसे बड़े स्टार को पूरी तरह बर्बाद कर दिया है। फिल्म के VFX तो ऐसे लग रहे हैं, जैसे साल 2010 का कोई मोबाइल गेम हो। ये महाफ्लॉप है। बस अपने पैसे बचा लो।'
नाराजगी
मनोरंजन कम, 'मानसिक प्रताड़ना' ज्यादा
फिल्म को लेकर जनता का साफ कहना है कि ये मनोरंजन नहीं, बल्कि 'मानसिक प्रताड़ना' है। एक निराश दर्शक ने सोशल मीडिया पर भड़ास निकालते हुए लिखा, '3 घंटे 3 मिनट लंबी ये फिल्म किसी टॉर्चर से कम नहीं है। फिल्म में न तो कंटेंट है और न ही क्वालिटी। पूरी तरह से समय और पैसे की बर्बादी है।' फिल्म के VFX को लोगों ने 'वाहियात' बताया है और कुछ का फिल्म की कहानी पर गुस्सा फूट रहा है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्ट
#TheRajaSaab What was that? 🥴
— 🇮🇳 (@ThunderPost_) January 9, 2026
No horror, zero comedy, just pure torture. Maruthi has completely wasted Prabhas with this outdated script and cringe jokes.
The VFX looks like a mobile game from 2010. A Colossal DISASTER. Save your money
0.5/5 ⭐#TheRajaSaabReview #Prabhas pic.twitter.com/57HZBtu3MD
ट्विटर पोस्ट
फिल्म की आलोचना कर रहे लोग
Rating: ⭐ (1/5)
— naman. (@SRKzKabir) January 8, 2026
Verdict: ULTRA DISASTER#TheRajaSaab is an absolute disaster.
Unbearable from start to finish, the film feels like a confused mess with no soul, no logic, and no excitement. The story is paper-thin, poorly written, and stretched painfully just to fill runtime. pic.twitter.com/jeavDzX8ZR
गुस्सा
निर्देशक ने किया प्रभास की प्रतिभा और स्टारडम से खिलवाड़?
दर्शकों का सबसे ज्यादा गुस्सा निर्देशक मारुति पर निकल रहा है। प्रभास के चाहनेवालों का आरोप है कि निर्देशक ने एक 'पैन इंडिया सुपरस्टार' को 'कार्टून' बनाकर रख दिया है। प्रशंसकों का कहना है कि प्रभास जैसे प्रतिभाशाली अभिनेता की क्षमताओं का इस फिल्म में घोर अपमान और गलत इस्तेमाल किया गया है। फिल्म देखने वाले कह रहे कि ये बिना किसी आत्मा, बिना किसी तर्क और बिना किसी रोमांच के बनाया गया एक भ्रमित करने वाला कचरा है।
स्टारकास्ट
'द राजा साब' में बर्बाद हुई स्टारकास्ट की मेहनत
फिल्म में संजय दत्त, मालविका मोहनन और निधि अग्रवाल भी हैं, लेकिन जनता के मुताबिक, कमजोर लिखावट ने किसी को भी संभलने का मौका नहीं दिया। फिल्म की रिलीज से पहले निर्देशक मारुति ने बड़े आत्मविश्वास के साथ कहा था, "अगर फिल्म अच्छी न लगे, तो सवाल करने सीधे मेरे घर आ जाना।" इतना ही नहीं, उन्होंने अपने घर का पूरा पता तक साझा कर दिया था। अब मारुति का यही बयान उनके लिए गले की हड्डी बन गया है।