LOADING...
'द राजा साब' ने मचाई बॉक्स ऑफिस पर तबाही, आते ही ध्वस्त किया 'धुरंधर' का रिकॉर्ड
'द राजा साब' ने पहले दिन 'धुरंधर' को चटाई धूल

'द राजा साब' ने मचाई बॉक्स ऑफिस पर तबाही, आते ही ध्वस्त किया 'धुरंधर' का रिकॉर्ड

Jan 10, 2026
10:07 am

क्या है खबर?

भारतीय सिनेमा के सबसे बड़े 'बाहुबली' यानी प्रभास ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि उन्हें बॉक्स ऑफिस का असली सुल्तान क्यों कहा जाता है। उनकी ताजा हॉरर-कॉमेडी फिल्म 'द राजा साब' ने सिनेमाघरों में कदम रखते ही तबाही मचा दी है। शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, फिल्म ने पहले दिन की कमाई में रणवीर सिंह की ब्लॉकबस्टर 'धुरंधर' के रिकॉर्ड को पूरी तरह ध्वस्त कर दिया है। आइए जानें पहले दिन प्रभास की फिल्म ने कितने नोट छापे।

कमाई

आते ही मिट्टी में मिलाया 'धुरंधर' का रिकॉर्ड

बॉक्स ऑफिस पर अक्सर कहा जाता है कि अगर सुपरस्टार का जादू चल जाए तो समीक्षकों की राय फीकी पड़ जाती है। ऐसा ही कुछ सुपरस्टार प्रभास की फिल्म 'द राजा साब' के साथ देखने को मिल रहा है। नकारात्मक प्रतिक्रियाएं मिलने के बावजूद इसने धांसू ओपनिंग ली है। साल 2025 की सबसे बड़ी फिल्म 'धुरंधर' ने पहले दिन 28 करोड़ रुपये कमाए थे, लेकिन प्रभास की फिल्म ने आते ही इस रिकॉर्ड को मिट्टी में मिला दिया है।

प्रदर्शन

नकारात्मक प्रतिक्रियाओं पर भारी पड़ी प्रभास की स्टार पावर

प्रभास की इस फिल्म ने पहले दिन शानदार प्रदर्शन करते हुए 45 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। अगर इसमें पेड प्रिव्यू और एडवांस बुकिंग (प्री-सेल) के आंकड़ों को जोड़ दिया जाए तो फिल्म की कुल कमाई 54.15 करोड़ रुपये तक जा पहुंचती है। 'द राजा साब' की इस ऐतिहासिक शुरुआत ने न केवल 'धुरंधर' का गुरूर तोड़ा है, बल्कि ये भी साफ कर दिया है कि बॉक्स ऑफिस के असली 'राजा' प्रभास ही हैं।

Advertisement

सीक्वल

सीक्वल का भी हो गया ऐलान

निर्माताओं ने फिल्म के अंत में एक धमाकेदार सरप्राइज देते हुए इसके दूसरे भाग की पुष्टि की है। दूसरे भाग का नाम होगा 'द राजा साब: सर्कस 1935'। फिल्म के लिए आने वाला समय बेहद महत्वपूर्ण है। फिलहाल त्योहारों की छुट्टियां शुरू होने वाली हैं, जिसका सीधा फायदा फिल्म को मिल सकता है। आलोचनाओं के बावजूद आम दर्शक प्रभास के स्वैग और कॉमेडी को पसंद कर रहे हैं, जो टिकट खिड़की पर इसे लंबी रेस का घोड़ा बना सकता है।

Advertisement

कहानी

हॉरर, कॉमेडी और प्रभास का स्वैग

मारुति के निर्देशन में बनी 'द राजा साब' ऐसी हॉरर-कॉमेडी है, जो डर और हंसी के तड़के के साथ-साथ प्रभास का एक अलग स्टाइल या कहें स्वैग दर्शकों के सामने लाती है। कहानी में प्रभास एक ऐसे व्यक्ति की भूमिका में हैं, जिसे एक रहस्यमयी पुरानी हवेली विरासत में मिलती है। ये हवेली उनके पूर्वजों की है, जिन्हें 'राजा साब' के नाम से जाना जाता था। फिल्म के विलेन संजय दत्त हैं। इसमें मालविका मोहनन और निधि अग्रवाल भी हैं।

Advertisement