एक या दो बार नहीं, बल्कि कई बार बन चुके हैं इन भारतीय फिल्मों के रीमेक
फिल्मों के रीमेक बनना आम बात है। अब तक न जाने कितनी फिल्मों के रीमेक बन चुके हैं। जब कोई फिल्म हिट होती है तो निर्माता-निर्देशक दूसरी भाषा में उसका रीमेक बनाकर दर्शकों के लिए परोसते हैं, क्योंकि रीमेक फिल्मों में सफलता की गारंटी ज्यादा होती है। बहरहाल, आज हम आपको कुछ ऐसी फिल्मों के बारे में बता रहे हैं, जिनके अब तक कई रीमेक बन चुके हैं और उन्हें दर्शकों के साथ-साथ समीक्षकों से भी हरी झंडी मिली है।
'सेतु'
शुरुआत करते हैं 'सेतु' से। यह 1999 में रिलीज हुई एक तमिल रोमांटिक ड्रामा फिल्म थी, जो दर्शकों को बेहद पसंद आई थी। इसे हिंदी में 'तेरे नाम' से बनाया गया, जिसके हीरो सलमान खान थे। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर बढ़िया कमाई की, वहीं 7 फिल्मफेयर पुरस्कार अपने नाम किए। यह फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो, ZEE5 और जियो सिनेमा पर है। इसे कन्नड़ में 'हुच्चा', तेलुगु में 'सेशु' और बंगाली में 'तोर करोन बेचे अची' नाम से बनाया गया।
'ओक्काडु'
फिल्म 'ओक्काडु' मूल रूप से तेलुगु भाषा में बनी थी। इस रोमांटिक स्पोर्ट्स एक्शन फिल्म का निर्देशन गुणाशंकर ने किया था। इसमें महेश बाबू और भूमिका चावला ने मुख्य भूमिका निभाई थी। 'ओक्काडु' को बाद में तमिल में 'घिल्ली', कन्नड़ में 'अजय', बंगाली में 'जोर' हिंदी में 'तेवर' और उड़िया में 'मेट आनिडेला लाखे फागुना' नाम से बनाया गया। हालांकि, यूट्यूब पर मौजूद इस फिल्म के हिंदी वर्जन ने दर्शकों को निराश कर दिया था।
'नुवोस्तानांते ननोंद्यताना' और 'चार्ली चैपलीन'
'नुवोस्तानांते ननोंद्यताना' 2005 में रिलीज हुई एक तेलुगु ड्रामा फिल्म थी। निर्देशक प्रभु देवा की इस फिल्म का 9 अलग-अलग भाषाओं में रीमेक बनाया गया था। इसकी कहानी सलमान की फिल्म 'मैंने प्यार किया' से प्रेरित थी। यूट्यूब और अमेजन प्राइम वीडियो पर यह फिल्म मौजूद है। उधर तमिल फिल्म 'चार्ली चैपलिन' को हिंदी में 'नो एंट्री' नाम से बनाया गया। तेलुगु, मलयालम, कन्नड़, मराठी और बंगाली भाषा में भी इसका रीमेक बनाया गया। यह फिल्म यूट्यूब पर है।
'बॉडीगार्ड' और 'देवदास'
मलयालम फिल्म 'बॉडीगार्ड' को तमिल, हिंदी, कन्नड़ और तेलुगु भाषा में बनाया गया था। फिल्म का इसी नाम से आया हिंदी वर्जन भी सुपरहिट रहा था। डिज्नी+हॉटस्टार पर आप इसका लुत्फ उठा सकते हैं। उधर 'देवदास' का कई बार रीमेक बन चुका है। 1928 में पहली बार 'देवदास' बनाई गई थी। शाहरुख खान के साथ बनाई गई 'देवदास' ने खूब धमाल मचाया। इस फिल्म के रीमेक लगभग सभी भाषाओं में बन चुके हैं। जियो सिनेमा पर यह फिल्म मौजूद है।