#NewsBytesExplainer: बॉलीवुड में साउथ की फिल्मों के रीमेक का चलन जारी, जानिए कब शुरू हुआ सिलसिला
बॉलीवुड में साउथ की फिल्मों के रीमेक बनना कोई नई बात नहीं है। ऐसा पिछले कई दशकों से होता आ रहा है। आने वाले दिनों में भी कई ऐसी फिल्में रिलीज होंगी, जो दक्षिण भारतीय फिल्मों का रीमेक है। जहां अक्षय कुमार 'सोरारई पोटरू' का हिंदी रीमेक ला रहे हैं, वहीं सान्या मल्होत्रा मलयालम फिल्म 'द ग्रेट इंडियन किचन' का हिंदी रीमेक 'मिसेज' दर्शकों के बीच पेश करने वाली हैं। आइए जानते हैं कितना पुरना है रीमेक फिल्मों का चलन।
शुरुआत से शुरू करते हैं
लंबे समय तक यह माना जाता रहा कि 'साउथ का सिनेमा' कभी बॉलीवुड फिल्मों की बराबरी नहीं कर सकता। दरअसल, 80 के दशक में साउथ इंडस्ट्री लोकप्रिय हिंदी फिल्मों के रीमेक बनाने में लगी हुई थी। यह आश्चर्य की बात हो सकती है, लेकिन सुपरस्टार रजनीकांत ने 11 तमिल फिल्मों में अभिनय किया, जो अमिताभ बच्चन की फिल्मों का रीमेक थीं। हालांकि, जल्द ही यह चलन पलट गया और फिर बॉलीवुड, साउथ की नकल करने लगा।
बॉलीवुड में कब हुई शुरुआत?
70 और 80 के दशक में साउथ के निर्माता-निर्देशक लोकप्रिय हिंदी फिल्मों से प्रेरित होकर अपनी फिल्मों का निर्माण करते थे, लेकिन समय के साथ यह चलन बदला। बॉलीवुड की पहली साउथ रीमेक फिल्म 'राम और श्याम' थी, जो तेलुगु फिल्म 'रामुडु भीमुडु' का रीमेक थी, जिसमें दिलीप कुमार और वहीदा रहमान मुख्य भूमिका में थीं। हालांकि, 1990 के दशक में ये सिलसिला लंबा नहीं चला। दरअसल, उस समय बाॅलीवुड के पास एक से बढ़कर एक रोमांटिक कहानियां थीं।
इस फिल्म से जोर पकड़ा चलन
साल 2000 में रिलीज हुई फिल्म 'हेरा फेरी' ने रीमेक फिल्मों के चलन को फिर से जिंदा कर दिया। यह 1989 में रिलीज हुई फिल्म 'रामजी राव' का रीमेक थी। 7.5 करोड़ में बनी इस फिल्म ने भारत में 20 करोड़ रुपये की कमाई की थी। इसके बाद 'गरम मसाला', 'हलचल', 'भागम भाग', 'दे दना दन', 'चुप चुपके' जैसी कॉमेडी फिल्में रिलीज हुईं, जो सभी साउथ की फिल्मों की ही रीमेक थीं।
'गजनी' ने लगाई थी सबसे बड़ी छलांग
बॉलीवुड में यूं तो साउथ की कई फिल्मों के रीमेक बने और उन्हें दर्शकों व समीक्षकों ने भी खूब सराहा। फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर भी बढ़िया कमाई की, लेकिन 'गजनी' ने पूरा खेल पलट कर रख दिया। साउथ फिल्मों के रीमेक के चलन में सबसे बड़ी छलांग आमिर खान की फिल्म 'गजनी' ने लगाई थी, जो इसी नाम से इसी नाम से आई तमिल फिल्म 'गजनी' का रीमेक थी। यह बॉलीवुड की पहली 100 करोड़ी फिल्म बनी थी।
इन सितारों के नाम सबसे ज्यादा रीमेक फिल्में
बॉलीवुड में सलमान खान की ज्यादातर फिल्में साउथ फिल्मों का रीमेक हैं। 'वाॅन्टेड' उनके करियर की बड़ी हिट साबित हुई थी। यहीं से उनके करियर को रफ्तार मिली थी। यह तेलुगु फिल्म 'पोकीरी' का रीमेक थी। इसके बाद उन्होंने एक से बढ़कर एक हिट फिल्में दी, जो सभी रीमेक ही थीं। इस सूची में 'रेडी', 'भारत' और 'किक', जैसी कई फिल्में शामिल हैं। न सिर्फ सलमान, बल्कि अजय देवगन और अक्षय ने भी सबसे ज्यादा रीमेक फिल्में की हैं।
साउथ की इन फिल्मों ने किया बॉलीवुड में धमाका
2007 में रिलीज हुई फिल्म 'भूल भुलैया' मलयालम फिल्म 'मनिचित्रथाज़ु' का हिंदी रीमेक थी, जो 1993 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में रोमांच और हॉरर के साथ कॉमेडी का तड़का लगाया गया था, जिसने दर्शकों का दिल जीत लिया। अजय देवगन अभिनीत 'दृश्यम', शाहिद कपूर की 'कबीर सिंह' और अक्षय की 'हाउसफुल' ने भी बॉलीवुड में खूब धमाका किया था। इस फेहरिस्त में अनिल कपूर की 'नायक' और कमल हासल की 'चाची 420' भी शामिल है।
बीते कुछ सालों में बिगड़ा रीमेक का खेल
बीते कुछ समय में आईं साउथ फिल्मों के हिंदी रीमेक बॉक्स ऑफिस पर धड़ाधड़ धराशायी हो गए। 'शहजादा', 'बच्चन पांडे', 'जर्सी', 'विक्रम वेधा', 'निकम्मा', 'सेल्फी' और राजकुमार राव अभिनीत फिल्म 'हिट: द फर्स्ट केस' उदाहरण के लिए काफी हैं। इनके फ्लॉप होने का कारण यह भी है कि ओरिजिनल साउथ फिल्मों के हिंदी डब वर्जन को तमाम लोग पहले ही OTT और यूट्यूब पर देख चुके थे, वहीं दर्शक रीमेक फिल्मों की ओरिजिनल साउथ फिल्मों से तुलना भी करते हैं।
केवल 'दृश्यम 2' भुना पाई सफलता
बीते साल में सिर्फ इकलौती अच्छा प्रदर्शन करने वाली साउथ फिल्म की रीमेक फिल्म अजय की 'दृश्यम 2' थी, लेकिन इसकी असली वजह फिल्मी दुनिया के जानकार यही मानते हैं कि उसकी ओरिजिनल मलयालम फिल्म 'दृश्यम 2' का हिंदी डब वर्जन उपलब्ध नहीं था।
फ्लॉप फिल्मों के बावजूद नहीं थमने वाला सिलसिला
बड़े बजट की रीमेक फिल्मों का बॉक्स ऑफिस पर बेकार प्रदर्शन करने के बाद भी ऐसी फिल्में बनाने का सिलसिला बॉलीवुड में थमने वाला नहीं है। अक्षय 'सोरारई पोटरू' का हिंदी रीमेक कर रहे हैं तो रणवीर सिंह 'अन्नियन' के रीमेक से जुड़े हैं।