'द केरल स्टोरी': क्रू के सदस्यों को मिली धमकी, पुलिस ने मुहैया कराई सुरक्षा
फिल्म 'द केरल स्टोरी' रिलीज होने के बाद से ही लगातार सुर्खियों में है। एक तरफ कुछ राज्यों में इसके खिलाफ दुष्प्रचार जारी है, वहीं दूसरी तरफ तमाम आलोचनाओं को दरकिनार करते हुए यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई कर रही है। अब फिल्म के क्रू मेंबर्स को ऐसी कहानी दिखाने के लिए एक अनजान नंबर से धमकी भरा संदेश मिला है। इसके बाद उन्हें पुलिस की तरफ से सुरक्षा प्रदान कर दी गई है।
दी घर से बाहर अकेले न निकलने की धमकी
विवादों से घिरी फिल्म के 2 क्रू मेंबर्स को एक अनजान नंबर से मैसेज आया है। धमकी देने वाले शख्स ने कहा है कि उन्होंने फिल्म की कहानी दिखाकर अच्छा नहीं किया। उन्हें घर से अकेले बाहर नहीं निकलना चाहिए। फिल्म के निर्देशक सुदीप्तो सेन ने मुंबई पुलिस को इसकी जानकारी दी। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने तुरंत एक्शन लिया और दोनों सदस्यों को सुरक्षा प्रदान की है। हालांकि, पुलिस को इस बाबत अभी लिखित शिकायत नहीं मिली है।
विवेक अग्निहोत्री ने किया था टीम को आगाह
निर्देशक विवेक अग्निहोत्री ने फिल्म की रिलीज के अगले दिन निर्माता विपुल शाह, निर्देशक सुदीप्तो और अभिनेत्री अदा शर्मा काे धमकियों को लेकर आगाह किया था। उन्होंने ट्वीट किया, 'आप सभी ने फिल्म में बहुत अच्छा काम किया है, लेकिन अब सब बदल जाएगा। उनका जीवन पहले जैसा नहीं रहेगा। उन्हें पहले कभी न सोचे जाने वाली नफरत मिलेगी, लेकिन याद रखें भगवान उन कंधों की ही परीक्षा लेता है, जिन पर वह बदलाव की जिम्मेदारी डाल सकता है।'
फिल्म को लेकर सियासत में छिड़ा है घमासान
जहां पश्चिम बंगाल में फिल्म को पूरी तरह से बैन कर दिया गया है तो वहीं तमिलनाडु में शो रद्द कर दिए गए हैं। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्य के मुख्य सचिव को सभी सिनेमाघरों से फिल्म हटाने का निर्देश दिया है। इसके अलावा ममता ने कहा, "घृणा और हिंसा से बचने के लिए फिल्म को बैन किया गया है।" दूसरी तरफ मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश में फिल्म को टैक्स फ्री कर दिया गया है।
जानिए 'द केरल स्टोरी' के बारे
'द केरल स्टोरी' में 3 महिलाओं की कहानी कही गई है, जिनका कभी प्यार से तो कभी धमकी देकर धर्म परिवर्तन कराया जाता है और फिर जिहाद के लिए उनका इस्तेमाल होता है। इसमें अदा शर्मा की अदाकारी की सबसे ज्यादा तारीफ हुई है। फिल्म के निर्देशन की कमान सुदीप्तो सेन ने संभाली तो प्रोडक्शन की जिम्मेदारी विपुल अमृतलाल शाह पर थी। अदा के अलावा फिल्म में योगिता बिहानी, सिद्धि अदनानी और सोनिया बालानी ने अहम भूमिका निभाई है।