Page Loader
'द केरल स्टोरी' के निर्माता विपुल अमृतलाल शाह ने एक साथ किया 4 फिल्मों का ऐलान 
विपुल अमृतलाल शाह ने किया 4 फिल्मों का ऐलान (तस्वीर: एक्स/@SumitkadeI)

'द केरल स्टोरी' के निर्माता विपुल अमृतलाल शाह ने एक साथ किया 4 फिल्मों का ऐलान 

Dec 20, 2023
06:33 pm

क्या है खबर?

निर्माता विपुल अमृतलाल शाह ने बुधवार (20 दिसंबर) को एक साथ अपनी 4 फिल्मों का ऐलान कर दिया है, जो अगले साल सिनेमाघरों में दस्तक देगी। उनकी आगामी फिल्मों में 'बस्तर: द नक्सल स्टोरी', 'हिसाब', 'सैमुक' और 'गवर्नर' शामिल हैं। फिलहाल निर्माता 'बस्तर' की शूटिंग में व्यस्त हैं। इसमें अदा शर्मा मुख्य भूमिका में हैं। इस फिल्म के लिए 'द केरल स्टोरी' की टीम एक बार फिर साथ आई है। 'बस्तर' अगले साल 5 अप्रैल को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।

आगामी फिल्में

कौन करेगा इन फिल्मों का निर्देशन?

'बस्तर' के बाद विपुल 'हिसाब' की तैयारियों में जुटेंगे। इस फिल्म के निर्देशन की कमान उन्होंने अपने हाथों में रखी है। फिल्म का निर्माण भी विपुल करने वाले हैं। विपुल की तीसरी फिल्म का नाम 'सैमुक' होगा। इस फिल्म का निर्देशन कनिष्क वर्मा करने वाले हैं। निर्माता की आखिरी फिल्म 'गवर्नर' होगी। इस फिल्म के निर्देशन की कमान अपूर्व सिंह कार्की ने संभाली है। इन चारों फिल्मों का निर्माण विपुल खुद करने वाले हैं।

ट्विटर पोस्ट

विपुल अमृतलाल शाह ने किया 4 फिल्मों का ऐलान