Page Loader
तमिलनाडु में आज से नहीं दिखाई जाएगी 'द केरल स्टोरी', विरोध के चलते लिया फैसला
आज से तमिलनाडु में नहीं दिखाई जाएगी 'द केरल स्टोरी' (तस्वीर: इंस्टा/@adah_ki_adah)

तमिलनाडु में आज से नहीं दिखाई जाएगी 'द केरल स्टोरी', विरोध के चलते लिया फैसला

लेखन मेघा
May 07, 2023
03:01 pm

क्या है खबर?

सुदीप्तो सेन की 'द केरल स्टोरी' एक ओर बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है तो दूसरे ओर इसको लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब तमिलनाडु सरकार ने कानून व्यवस्था का हवाला देते हुए आज से सभी मल्टीप्लेक्स सिनेमाघरों में 'द केरल स्टोरी' की स्क्रीनिंग रोक लगाने का फैसला किया है। तमिलनाडु के कई राजनीतिक दलों ने फिल्म दिखाने पर सिनेमाघरों का घेराव करने की धमकी दी है, जिसके बाद यह फैसला लिया गया है।

विरोध

चेन्नई में फिल्म पर रोक लगाने के लिए हुआ प्रदर्शन

शनिवार को नाम तमिलार काची (NTK) ने चेन्नई में 'द केरल स्टोरी' की रिलीज के खिलाफ विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया था। तमिलर पार्टी के कार्यकर्ताओं की ओर से फिल्म पर रोक लगाने की मांग के लिए चेन्नई के अन्ना नगर में प्रदर्शन किया गया। बता दें कि फिल्म के खिलाफ यह विवाद केरल से 32 हजार लड़कियों के गायब होने और ISIS में शामिल होने के दावे के खिलाफ किया जा रहा है।

विस्तार

पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को किया गिरफ्तार

तमिलनाडु के कई राजनीतिक संगठनों ने धमकी दी है कि अगर किसी भी सिनेमाघर में फिल्म दिखाई जाएगी तो उसे बंद करवा दिया जाएगा। ऐसे में पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जिस भी सिनेमाघर में फिल्म दिखाई जा रही थी वहां जाकर प्रदर्शन किया, जिसके बाद उन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि फिल्म एक समुदाय विशेष के खिलाफ है। ऐसे में सभी 'द केरल स्टोरी' पर प्रतिबंध लगाने की मांग कर रहे हैं।

विस्तार

सुप्रीम कोर्ट तक भी पहुंचा विवाद

'द केरल स्टोरी' का विवाद सुप्रीम कोर्ट तक भी पहुंच गया था। कोर्ट से फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने की मांग की थी। हालांकि, कोर्ट ने याचिका पर तत्काल सुनवाई से इनकार कर दिया था। साथ ही हाई कोर्ट में जाने के लिए भी कहा। शुक्रवार को हाई कोर्ट ने भी फिल्म की रिलीज पर यह कहते हुए रोक लगाने से इनकार कर दिया कि फिल्म के ट्रेलर में किसी विशेष समुदाय के लिए कुछ भी आपत्तिजनक नहीं है।

कहानी

यह है फिल्म की कहानी

यह 3 लड़कियों की कहानी है, जो नर्सिंग कोर्स के लिए आती हैं और धर्म परिवर्तन के जाल में फंस जाती हैं। फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे इन्हें प्यार में फंसाकर या डरा कर इस्लाम कबूल कराया जाता है। इसके बाद उन्हें आतंकी संगठन में शामिल करा दिया जाता है। फिल्म में अदा शर्मा, योगिता बिहानी, सोनिया बलानी और सिद्धि इडनानी मुख्य भूमिका में हैं। यह 2 दिन में 20.53 करोड़ का कलेक्शन करने में कामयाब रही है।