अदा शर्मा की 'द केरल स्टोरी' तमिल रॉकर्स समेत कई वेबसाइट पर ऑनलाइन लीक
'द केरल स्टोरी' फिल्म अपनी कहानी और दावों को लेकर चर्चा में है। निर्माताओं पर आरोप है कि उन्होंने केरल की नकारात्मक छवि पेश की है। तमाम विवादों का सामना करने के बाद 'द केरल स्टोरी' आज (5 मई) को सिनेमाघरों का दरवाजा खटखटा चुकी है। इस बीच अब निर्माताओं को तगड़ा झटका लगा है। दरअसल, रिलीज के साथ ही 'द केरल स्टोरी' ऑनलाइन लीक हो गई है, जिसके चलते इसके बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर भी असर पड़ सकता है।
बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर पड़ेगा असर
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 'द केरल स्टोरी' मूवीरूल्ज, फिल्मीजिला, तमिल रॉकर्स, टेलीग्राम और 123मूवीज जैसी कई साइटों पर उपलब्ध है। इस साइटों से लोग यह फिल्म HD प्रिंट में डाउनलोड कर रहे हैं। 'द केरल स्टोरी' उन 3 महिलाओं की कहानी है, जो नर्स बनना चाहती थीं, लेकिन वो किसी कारण मजबूरन आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (IS) में शामिल हो जाती हैं। इस फिल्म के निर्माता विपुल अमृतलाल शाह हैं, जबकि इसका निर्देशन सुदीप्तो सेन ने किया है।