बॉक्स ऑफिस: विरोध-प्रतिबंध के बावजूद 'द केरल स्टोरी' की कमाई 100 करोड़ रुपये की ओर
2008 में रिलीज हुई हॉरर फिल्म '1920' से अपने अभिनय करियर की शुरुआत करने वालीं अभिनेत्री अदा शर्मा इन दिनों 'द केरल स्टोरी' को लेकर चर्चा में हैं। इस फिल्म ने 5 मई को सिनेमाघरों का दरवाजा खटखटाया था और इसे दर्शकों और प्रशंसकों द्वारा बेहतरीन प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं। विवादों के बीच फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर रही है। सैकनिल्क के अनुसार, 'द केरल स्टोरी' ने बुधवार (10 मई) को 12 करोड़ रुपये का कारोबार किया।
'द केरल स्टोरी' 100 करोड़ रुपये की ओर
'द केरल स्टोरी' का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 70.53 करोड़ रुपये हो गया है। इसी के साथ फिल्म ने 70 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। निर्माताओं को उम्मीद है कि फिल्म जल्द 100 करोड़ रुपये का जादूई आंकड़ा छू लेगी। 'द केरल स्टोरी' उन 3 लड़कियों की कहानी है, जिनका पहले ब्रेन वॉश के जरिए धर्म परिवर्तन कराया जाता है और फिर बाद में आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (IS) में शामिल होने के लिए मजबूर किया जाता है।