जन्मदिन विशेष: 'द केरल स्टोरी' की अदा शर्मा 10वीं में छोड़ना चाहती थीं पढ़ाई
अभिनेत्री अदा शर्मा इन दिनों 'द केरल स्टोरी' के लिए चर्चा में हैं। फिल्म विवादों में है और इस पर तरह-तरह की राजनीतिक बयानबाजी जारी है। उधर, अदा शर्मा के प्रदर्शन की तारीफ हो रही है। वह '1920' जैसी फिल्म से चर्चा में आई थीं। अब 'द केरल स्टोरी' से वह एक बार फिर चर्चा में हैं। 11 मई को अदा शर्मा 31वां जन्मदिन मना रही हैं। आइए जानते हैं अदा के सफर के बारे में।
अभिनय के लिए 10वीं में ही छोड़ना चाहती थीं पढ़ाई
अदा जब 10वीं में थीं, तब उन्हें अभिनय का शौक चढ़ा। अभिनय के लिए वह इतनी उतावली थीं कि वह 10वीं में ही अपनी पढ़ाई छोड़ देना चाहती थीं। अपने माता-पिता के कहने पर उन्होंने 12वीं तक पढ़ाई की। उन्होंने कथक में स्नातक किया है। इसके अलावा उन्होंने जैज, सालसा और बैलेट जैसे डांस फॉर्म भी सीखे। साथ ही वह फिल्मों में आने के लिए ऑडिशन देती रहीं। वह हर हाल में फिल्मों में अपना करियर शुरू करना चाहती थीं।
इस हॉरर फिल्म से मिला डेब्यू का मौका
अदा फिल्मों के लिए ऑडिशन देती रहीं। लंबे इंतजार के बाद उन्हें 2008 में हॉरर फिल्म '1920' में मुख्य भूमिका मिली। फिल्म में उन्होंने लीसा नाम की लड़की का किरदार निभाया था, जिसके शरीर में बुरी आत्मा आ जाती है। डेब्यू फिल्म में ही उनके अभिनय को खूब सराहा गया। अदा ने भी इस बारे में कहा था, "मैं बहुत भाग्यशाली हूं। हमारी इंडस्ट्री में अभिनेत्रियों को कई सालों में यह नहीं मिलता, जो मुझे डेब्यू फिल्म में मिला।"
इन हिंदी फिल्मों में आईं नजर
विक्रम भट्ट की '1920' के बाद अदा मुख्य रूप से दक्षिण भारतीय सिनेमा में नजर आईं। वह 'हंसी तो फसी', 'कमांडो 2', 'बाइपास रोड' 'कमांडो 3' जैसी हिंदी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। इस साल उन्होंने अक्षय कुमार की 'सेल्फी' में कैमियो किया था। इसके अलावा वह कई तमिल, तलुगु और कन्नड़ फिल्मों में काम कर चुकी हैं। इन दिनों वह 'द केरल स्टोरी' के कारण चर्चा में हैं।
10 करोड़ से ज्यादा की है संपत्ति
रिपोर्ट्स के अनुसार, अदा 10 करोड़ रुपये से ज्यादा की संपत्ति की मालकिन हैं। मुंबई में उनका एक आलीशान घर भी है। इसके अलावा उनके पास ऑडी A6, BMW X5, ऑडी A4c जैसी लग्जरी गाड़ियां हैं।
अदा को है यह दिलचस्प शौक
अभिनय और डांस में तो अदा माहिर हैं हीं, इसके अलावा उनके कई शौक हैं। उनका विसल करने (सीटी बजाने) का दिलचस्प शौक है। वह कई बार पूरा-पूरा गाना विसल कर सकती हैं। मुंह से यूं सीटी बजाना फेफड़ों के लिए लाभदायक होता है। उन्हें पेंटिंग का भी शौक है। वह कई बैग पेंट कर चुकी हैं, जिसे लेकर वह चलती हैं। अभिनेत्री पियानो बजाने का भी शौक रखती हैं।