बॉक्स ऑफिस: अदा शर्मा की 'द केरल स्टोरी' ने पार किया 50 करोड़ रुपये का आंकड़ा
क्या है खबर?
ट्रेलर से लेकर रिलीज तक सुर्खियों में रही 'द केरल स्टोरी' की चर्चा जोरों पर है।
समीक्षकों और दर्शकों द्वारा फिल्म को भरपूर प्यार मिला है तो वहीं कुछ राज्यों में इस पर प्रतिबंध लगाने की मांग उठ रही है। पश्चिम बंगाल और तमिलनाडु में तो इस पर प्रतिबंध भी लगा दिया गया है।
'द केरल स्टोरी' का बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन जारी है।
सैकनिल्क के अनुसार, 'द केरल स्टोरी' ने मंगलवार को 11 करोड़ रुपये का कारोबार किया।
बॉक्स ऑफिस
'द केरल स्टोरी' में हैं ये कलाकार
'द केरल स्टोरी' का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 58.53 करोड़ रुपये है और इसी के साथ फिल्म ने 50 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है।
'द केरल स्टोरी' 3 महिलाओं की कहानी है, जो नर्सिंग का कोर्स करने के दौरान धर्म परिवर्तन के चंगुल में फंस जाती हैं।
इसमें अदा शर्मा मुख्य भूमिका में हैं, जो फिल्म में मलयाली नर्स फातिमा बा की भूमिका निभा रही हैं।
फिल्म में योगिता बिहानी, सिद्धि इडनानी और सोनिया बलानी भी हैं।