Page Loader
जानिए कब शुरू होगा 'द कपिल शर्मा शो', अक्षय और अजय होंगे पहले एपिसोड के मेहमान
जानिए कब शुरू होगा 'द कपिल शर्मा शो'

जानिए कब शुरू होगा 'द कपिल शर्मा शो', अक्षय और अजय होंगे पहले एपिसोड के मेहमान

Aug 16, 2021
01:50 pm

क्या है खबर?

'द कपिल शर्मा शो' का नया सीजन पिछले काफी समय से सुर्खियों में है। आए दिन इससे जुड़ी नई जानकारी सामने आ रही है। अब शो के प्रशंसकों के लिए एक खुशखबरी है। दरअसल, इस शो की रिलीज डेट सामने आ गई है और यह भी साफ हो गया है कि इसके पहले एपिसोड के मेहमान कौन होंगे। यह जानकारी खुद कपिल शर्मा ने सोशल मीडिया पर दी है। आइए जानते हैं किस दिन होगी नए सीजन की शुरुआत।

ऐलान

21 अगस्त को होगी शो की वापसी

'द कपिल शर्मा ' एक बार फिर छोटे पर्दे पर दर्शकों को मनोरंजन का डोज देने के लिए तैयार है। कपिल शर्मा ने इंस्टाग्राम पर शो का नया प्रोमो शेयर कर लिखा, 'हम 21 अगस्त को आ रहे हैं। अक्षय कुमार और अजय देवगन के साथ मजा दोगुना हो जाएगा।' प्रोमों में भी देखा जा सकता है कि किस तरह से शो के नए सीजन की ग्रांड ओपनिंग में अक्षय कुमार और अजय देवगन भी हंसी का तड़का लगाएंगे।

इंस्टाग्राम पोस्ट

यहां देखिए प्रोमो

जानकारी

अपनी-अपनी फिल्म का प्रमोशन करेंगे अक्षय और अजय

प्रोमो में अर्चना पूरन सिंह हमेशा की तरह अपने हंसमुख अंदाज में नजर आ रही हैं। जहां एक तरफ अजय देवगन अपनी हालिया रिलीज फिल्म 'भुज' के प्रमोशन करेंगे, वहीं, दूसरी तरफ अक्षय कुमार अपनी फिल्म 'बेल बॉटम' का प्रमोशन करते दिखेंगे। दोनों शो में अपनी-अपनी फिल्म का प्रमोशन करेंगे। दोनों पहले भी कई दफा इस शो का हिस्सा बन चुके हैं। अब दर्शक शो में इन दोनों कलाकारों के साथ कपिल शर्मा की बॉन्डिंग का फिर लुत्फ उठाएंगे।

टीजर

पिछले महीने कपिल ने जारी किया था शो का टीजर

पिछले महीने कपिल ने शो का टीजर जारी कर यह जानकारी दी थी कि नया सीजन जल्द आ रहा है। टीजर में कपिल कहते दिखे, "हम सभी की शो में सीट कन्फर्म हो चुकी है क्योंकि हमने कोरोना वैक्सीन की दोनों खुराक ले ली है। अब आप लोग भी कोरोना वैक्सीन की दोनों खुराक लीजिए और हमारे शो में अपनी सीट पक्की करिए।" उन्होंने कहा, "हंसी सबसे अच्छी दवा है, केवल तभी जब आपने अपना वैक्सीनेशन करवाया हो।"

कारण

कपिल ने क्यों लिया था शो से ब्रेक?

बता दें कि इस साल की शुरुआत में कपिल और उनकी पत्नी गिन्नी चतरथ ने अपने दूसरे बच्चे का स्वागत किया था। इसी के चलते कपिल ने कुछ समय का ब्रेक लिया था। ट्विटर पर जब एक फैन ने कपिल से पूछा था कि शो बंद क्यों हो रहा है तो उन्होंने जवाब दिया था, 'मुझे फिलहाल अपने दूसरे बच्चे का स्वागत करने के लिए अपनी पत्नी के साथ घर पर रहने की जरूरत है।'