
क्या जुलाई में भी नहीं हो रही 'द कपिल शर्मा शो' की वापसी?
क्या है खबर?
एक तरफ दर्शक कॉमेडियन कपिल शर्मा के शो का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं और दूसरी तरफ शो में बार-बार किसी ना किसी वजह से सुई अटकती नजर आ रही है।
अब जो खबर आ रही है, उससे बेशक शो और कपिल के फैंस निराश हो जाएंगे। चर्चा है कि शो को कुछ समय के लिए टाल दिया गया है यानी अभी कपिल के पर्दे पर लौटने का दर्शकों को और इंतजार करना पड़ेगा।
आइए पूरी खबर जानते हैं।
मांग
काम के लिए मोटी रकम मांग रहे कपिल और उनकी टीम
टेली चक्कर के मुताबिक कपिल और उनकी टीम शो के लिए मोटी रकम मांग रही है, जिसके लिए चैनल तैयार नहीं है। इसी वजह से शो शुरू होने में देरी हो सकती है।
वे अपनी फीस को लेकर बातचीत कर रहे हैं। ऐसी भी खबरें हैं कि कलाकारों ने अपनी फीस कम कर दी है, लेकिन सभी एक फैसले तक पहुंचने का इंतजार कर रहे हैं।
हालांकि, अभी तक इन खबरों को लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।
सूचना
बीते दिनों कृष्णा अभिषेक ने दी थी ये जानकारी
पिछले दिनों कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक ने यह जानकारी दी थी कि वह जल्द ही पर्दे पर शो के साथ लौटने के लिए तैयार हैं।
उन्होंने एक सेल्फी पोस्ट की थी, जिसमें उनके साथी कलाकार भारती सिंह और कीकू शारदा भी नजर आ रहे थे। इसे पोस्ट करते हुए कृष्णा ने लिखा था, 'जल्द ही वापस आएंगे, हमारी पहली क्रिएटिव मीटिंग काफी उत्साहजनक रही।'
कृष्णा ने यह भी बताया था कि शो के प्री-प्रोडक्शन का काम शुरू हो चुका है।
बेसब्री
बस दुआ करो शो शुरू हो जाए- भारती
भारती सिंह ने हाल ही में कहा था, "जहां तक हमें बताया गया है, उस हिसाब से बोलूं तो शो जुलाई या अगस्त महीने में शुरू होना चाहिए। हम सभी इसे लेकर आपस में बात कर रहे हैं और कपिल भाई भी जुलाई में शो शुरू करना चाहते हैं।"
उन्होंने कहा था, "शो जनवरी से ही बंद है और अब काफी लंबा ब्रेक हो गया है। बस दुआ करो जल्दी से हमारा यह शो शुरू हो जाए।"
रिपोर्ट
शो के 21 जुलाई से शुरू होने की थीं खबरें
टेली चक्कर की रिपोर्ट में कहा गया था कि 'द कपिल शर्मा शो' टीवी पर 21 जुलाई से शुरू होगा। इस बार शो नए फॉर्मेट और बदले अवतार में होगा। कपिल शर्मा ने टीम के साथ 15 मई से शूटिंग भी शुरू कर दी थी।
शो के बंद होने से फैंस काफी निराश हुए थे। कोरोना महामारी में कपिल दर्शकों को हंसी का डोज देने आ रहे हैं। हालांकि, अब फिर दर्शकों की उम्मीदों पर पानी फिर गया है।
कारण
कपिल ने क्यों लिया था शो से ब्रेक?
बता दें कि इस साल की शुरुआत में कपिल और उनकी पत्नी गिन्नी चतरथ ने अपने दूसरे बच्चे का स्वागत किया था। इसी के चलते कपिल ने कुछ समय का ब्रेक लिया था।
ट्विटर पर जब एक फैन ने कपिल से पूछा था कि शो बंद क्यों हो रहा है तो उन्होंने जवाब दिया था, 'मुझे फिलहाल अपने दूसरे बच्चे का स्वागत करने के लिए अपनी पत्नी के साथ घर पर रहने की जरूरत है।'