क्या जल्द शुरू होगा 'द कपिल शर्मा शो'? नए सीजन से पहले हुई मीटिंग
कॉमेडी की दुनिया में 'द कपिल शर्मा शो' ने अपार लोकप्रियता हासिल की है। इस शो ने हर एक उम्र के लोगों का मनोरंजन किया है। कोरोना वायरस की दूसरी लहर आने के बाद इस शो का प्रोजेक्ट भी बाधित हुआ है। अब 'द कपिल शर्मा शो' के अहम कलाकार कृष्णा अभिषेक ने इस शो से जुड़ी अहम जानकारी शेयर की है। उन्होंने बताया कि शो के नए सीजन की शुरुआत से पहले इसके कास्ट ने एक मीटिंग की है।
कृष्णा ने सोशल मीडिया पर तस्वीर शेयर कर दी जानकारी
कृष्णा ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर यह जानकारी शेयर की है। उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा, 'बहुत जल्द वापस आऊंगा। हमारी पहली क्रिएटिव मीटिंग काफी उत्साहजनक रही।' अभिनेता ने बताया कि यह शो जल्द दर्शकों के बीच आएगा। उन्होंने इस शो के अहम कास्ट भारती सिंह और कीकू शारदा के साथ एक तस्वीर साझा की है। 'द कपिल शर्मा शो' अपने पुराने और नए कलाकारों के साथ वापसी की तैयारी में जुटा है।
शो में नजर आए हैं ये कलाकार
कृष्णा ने संकेत दिया कि इस शो का प्री-प्रोडक्शन का काम शुरू हो चुका है। शो के कास्ट के साथ क्रिएटिव मीटिंग के बाद कृष्णा काफी उत्साहित नजर आए। शो का प्रसारण इस साल फरवरी में बंद हो गया था। शो में मुख्य होस्ट कपिल शर्मा के साथ कृष्णा, कीकू, भारती, सुमोना चक्रवर्ती, चंदन प्रभाकर और अर्चना पूरन सिंह जैसे कलाकारों को देखा गया है। इसके नए सीजन में कुछ और अभिनेताओं और लेखकों के शामिल होने की उम्मीद है।
नई प्रतिभाओं का स्वागत करने के लिए उत्साहित हूं- कपिल
कपिल ने मार्च में ऐलान किया था कि वह शो के आगामी सीजन में कुछ नए लोगों को अपनी क्रिएटिव टीम में शामिल करेंगे। कपिल ने कहा था, "मैं 'द कपिल शर्मा शो' में नई प्रतिभाओं और लेखकों का स्वागत करने के लिए काफी उत्साहित और खुश हूं। मनोरंजन के प्रति सही जुनून रखने वाले प्रतिभाशाली व्यक्तियों से मिलने के लिए उत्सुक हूं।" शो को सलमान खान टेलीविजन (SKTV) और बनिजय एशिया द्वारा सह-निर्मित किया जाएगा।
पिता बनने के दरमियान कपिल ने शो से लिया था ब्रेक
दूसरी बार पिता बनने के दरमियान कपिल ने 'द कपिल शर्मा शो' से ब्रेक ले लिया था। अब कुछ नए कलाकारों के साथ कपिल वापसी के लिए तैयार हैं। एक फरवरी को कपिल बेबी ब्वॉय के पिता बने थे। कपिल ने ट्विटर पर खुलासा करते हुए बताया था कि उन्होंने अपने बेटे का नाम त्रिशान रखा है। कपिल की एक बेटी भी है, जिसका नाम अनायरा है। अनायरा का जन्म दिसंबर, 2019 में हुआ था।