
'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' में आएंगी सानिया मिर्जा, साइना नेहवान-मैरी कॉम भी रहेंगी मौजूद
क्या है खबर?
कपिल शर्मा के कॉमेडी शो 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' के नए एपिसोड का प्रोमो वीडियो रिलीज हो गया है।
इस शो के अब तक 10 एपिसोड प्रसारित हो चुके हैं, जिनकी सफलता के बाद अब दर्शक 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' के 11वें एपिसोड का इंतजार कर रहे हैं।
इस बार शो में सानिया मिर्जा, साइना नेहवाल और मैरी कॉम नजर आने वाली हैं। इनके साथ सिफ्त कौर समरा भी शो में दिखाई देंगी।
द ग्रेट इंडियन कपिल शो
जानिए कब और कहां देख सकेंगे यह शो
नेटफ्लिक्स ने अपने एक्स हैंडल पर 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' का नया प्रोमो साझा किया है, जिसमें सानिया, साइना, मैरी और सिफ्त खूब मस्ती करते नजर आ रही हैं।
इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'इस सप्ताह हंसी के साथ गेम मोड चालू करो, क्योंकि भारत की बेहतरीन खिलाड़ी आ रही हैं।'
'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' के इस एपिसोड को आप शनिवार (8 जून, 2024) को रात 8 बजे नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए प्रोमो
Iss hafte, laughter ke saath karlo game mode on, kyunki India ki incredible sportswomen aa rahi hai 🤩
— Netflix India (@NetflixIndia) June 5, 2024
Milo @MangteC, @MirzaSania, @NSaina and @SiftSamra se on #TheGreatIndianKapilShow, this Saturday, 8pm, only on Netflix!#TheGreatIndianKapilShowOnNetflix pic.twitter.com/FgitRrAQvW