'फ्रेंड्स: द रीयूनियन' का ट्रेलर रिलीज, 27 मई से शुरू होगा शो
लोकप्रिय अमेरिकी टीवी धारावाहिकों में से एक 'फ्रेंड्स' के स्पेशल 'द रीयूनियन' एपिसोड का ट्रेलर रिलीज हो गया है, जो शो के फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं है। इसमें मुख्य कलाकारों के साथ कुछ नए मेहमानों को भी शामिल किया गया है। ट्रेलर देख ऐसा लग रहा है कि अब एक बार फिर शो की मजाकिया मंडली दर्शकों को मनोरंजन का जबरदस्त डोज देने के लिए तैयार है। आइए जानते हैं कैसा होगा 'फ्रेंड्स: द रीयूनियन।'
अपनी पुरानी यादें ताजा करेंगे फ्रेंड्स
'फ्रेंड्स रीयूनियन' में जेनिफर एनिस्टन (रशेल), मैट लेब्लांक (जॉय), कर्टनी कॉक्स (मोनिका), मैथ्यू पेरी (चेंडलर), डेविड स्विमर (रॉस) और लिसा कुद्रो (फोबी) को फिर से एक मंच पर लाया गया है। डेविड ट्रेलर में ग्रुप के साथ वैसे ही लाइटिंग राउंड खेल रहे हैं, जो 'फ्रेंड्स' के दौरान रॉस, रशेल, चेंडलर, जोई और मोनिका के बीच अपार्टमेंट पाने की शर्त के लिए खेला गया था। इसमें फ्रेंड्स अपनी पुरानी यादें ताजा करेंगे, वहीं, जेम्स कोर्डेन पूरी कास्ट का इंटरव्यू लेंगे।
शो के खास एपिसोड में शिरकत करेंगे ये दिग्गज सितारे
इस खास एपिसोड का निर्देशन बेन विंस्टन ने किया है, जो HBO मैक्स पर 27 मई को प्रसारित होगा। इसे स्टेज 24 में ही फिल्माया गया है, जहां शो के 10 एपिसोड की शूटिंग हुई थी। इस ट्रेलर में छह दोस्त भले ही उम्रदराज दिख रहे हैं, लेकिन जोश बिल्कुल वैसा ही है। रिपोर्ट के मुताबिक एपिसोड में लेडी गागा, जस्टिन बीबर, सिंडी क्रॉफोर्ड, लैरी हैंकिन, जेम्स माइकल टेलर, थॉमस लेनॉन, क्रिस्टिना पिकल्स और मलाला यूसुफजई भी नजर आएंगी।
इससे पहले रिलीज हुआ था एपिसोड का टीजर
कुछ ही दिन पहले 'फ्रेंड्स: द रीयूनियन' का टीजर रिलीज हुआ था। इसे देखने के बाद ही फैंस नए एपिसोड को लेकर क्रेजी हो गए थे। टीजर में फ्रेंड्स की दोस्ती ने एक बार फिर दर्शकों का दिल जीत लिया था। टीजर की शुरुआत सभी कलाकारों की बैक क्लिप से हुई थी। इसमें दोस्ती की एक नई कहानी नजर आई थी। अब ट्रेलर में भी दोस्तों के बीच एक नई केमिस्ट्री देखने को मिल रही है।
90 के दशक का सुपरहिट शो है 'फ्रेंड्स'
90 के दशक का कॉमेडी शो 'फ्रेंड्स' दुनियाभर में बेहद लोकप्रिय है। मार्टा कॉफमैन और डेविड क्रेन द्वारा निर्मित इस शो ने दर्शकों का 10 साल तक मनोरंजन किया था। 1994 में आए इसके पहले एपिसोड को बहुत पसंद किया गया था। शो को 2002 में प्राइम टाइम बेस्ट कॉमेडी सीरीज के लिए एमी अवॉर्ड भी मिला था। शो की दीवानगी ऐसी है कि 2004 में इसका आखिरी एपिसोड आने के बाद भी लोग इसे OTT प्लेटफॉर्म पर देखते हैं।