Page Loader
रिलीज के कुछ घंटों बाद ही ऑनलाइन लीक हुई वेब सीरीज 'द फैमिली मैन 2'

रिलीज के कुछ घंटों बाद ही ऑनलाइन लीक हुई वेब सीरीज 'द फैमिली मैन 2'

Jun 04, 2021
04:41 pm

क्या है खबर?

पिछले दिनों सलमान खान की फिल्म 'राधे' के ऑनलाइन लीक हो जाने के बाद पायरेसी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की गई थी। फिल्मों की पायरेसी करने वाली तमाम वेबसाइटों को बैन किए जाने के बावजूद पायरेसी रुकने का नाम नहीं ली रही है। हाल ही में इसका शिकार मनोज बाजपेयी की वेब सीरीज 'द फैमिली मैन 2' बनी है, जो रिलीज होने के कुछ ही घंटों बाद ऑनलाइन लीक हो गई। आइए जानते हैं पूरी खबर।

हताश

सीरीज के ऑनलाइन लीक होने से परेशान हुए निर्माता

अमेजन प्राइम वीडियो ने तय समय से पहले ही 'द फैमिली मैन 2' रिलीज कर फैंस को सरप्राइज तो दिया, लेकिन रिलीज होते ही यह वेब सीरीज पायरेसी का शिकार हो गई। इसके चलते निर्माता परेशान हैं। टेलीग्राम से लेकर तमिलरॉकर्स और मूवी रूल्ज जैसी कई साइटों पर यह फिल्म उपल्बध है। मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक इस सीरीज को टेलीग्राम के कई चैनलों पर अवैध तरीके से लीक कर दिया गया है।

कार्रवाई

सलमान की फिल्म 'राधे' की पायरेसी को लेकर लिया गया था एक्शन

सलमान खान की फिल्म 'राधे' बॉलीवुड की कई दूसरी फिल्मों की तरह पायरेसी की चपेट में आ गई थी। ZEE5 पर रिलीज हुई यह फिल्म कुछ ही घंटों बाद पायरेटेड साइटों पर उपलब्ध हो गई थी। सिर्फ वेबसाइटों पर ही नहीं, व्हाट्सऐप के जरिए भी फिल्म को फॉरवर्ड किया जा रहा था। अब दिल्ली हाईकोर्ट ने व्हाट्सऐप और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर फिल्म को गैरकानूनी तरीके से सर्कुलेट करने पर रोक लगा दी थी।

आगाज

2019 में रिलीज हुआ था 'द फैमिली मैन' का पहला सीजन

'द फैमिली मैन' राज एंड डीके के निर्देशन में बनी है, जो थ्रिलर फिल्मों के लिए जाने जाते हैं। 20 सितंबर, 2019 में इसका पहला सीजन आया था, जो सफल रहा। मनोज के किरदार को पारिवारिक जिम्मेदारियों के साथ खतरनाक मिशन को अंजाम देते देखना फैंस को खूब रास आया। पहले सीजन में 10 एपिसोड थे। सीरीज में मनोज बाजपेयी के साथ शारिब हाशमी, प्रियामणि, शरद केलकर, नीरज माधव, गुल पनाग और दर्शन कुमार अहम किरदारों में नजर आए थे।

स्टारकास्ट

'द फैमिली मैन 2' में काम कर रहे हैं ये कलाकार

मनोज बाजपेयी 'द फैमिली मैन 2' में एक बार फिर NIA एजेंट श्रीकांत तिवारी के रूप में नजर आ रहे हैं। जासूसी पर आधारित इस सीरीज में साउथ की अभिनेत्री सामंथा अक्किनेनी ने भी अपनी मौजूदगी दर्ज कराई है। प्रियामणि, शारिब हाशमी, शरद केलकर और दर्शन कुमार ने इस सीरीज में वापसी की है, वहीं, सनी हिंदुजा, श्रेया धनवंतरी, शहाब अली, वेदांत सिन्हा, महेक ठाकुर और सीमा बिस्वास भी दूसरे सीजन का हिस्सा हैं।