
धनुष की पहली हॉलीवुड फिल्म 'द एक्स्ट्राऑर्डिनरी जर्नी...' भारत में हुई रिलीज, कब और कहां देखें?
क्या है खबर?
अभिनेता धनुष की पहली हॉलीवुड फिल्म 'द एक्स्ट्राऑर्डिनरी जर्नी ऑफ द फकीर' 30 मई, 2018 को रिलीज हुई थी और इसे दर्शकों का खूब प्यार मिला था।
फिल्म में धनुष के काम को काफी सराहा गया था। केन स्कॉट ने इस फिल्म का निर्देशन किया था, वहीं फिल्म की कहानी भी उन्होंने ही लिखी थी।
अब करीब 7 साल बाद 'द एक्स्ट्राऑर्डिनरी जर्नी ऑफ द फकीर' भारत में रिलीज हो गई है। आइए जानें आप फिल्म कब और कहां देखें।
फिल्म
जादूगर की भूमिका में दिखे धनुष
'द एक्स्ट्राऑर्डिनरी जर्नी ऑफ द फकीर' अब भारत में OTT प्लेटफॉर्म अहा पर उपलब्ध है, जो तमिल भाषा में मौजूद है। धनुष के साथ इस फिल्म में बेरेनिस बेजो, एरिन मोरियार्टी, बरखाद आब्दी, जेरार्ड जुगनॉट और बेन मिलर जैसे कलाकार नजर आए थे।
यह फिल्म रोमेन पुएर्तोलस के फ्रेंच उपन्यास 'द एक्स्ट्राऑर्डिनरी जर्नी ऑफ द फकीर हू गॉट ट्रैप्ड इन ऐन आइकिया वार्डरोब' से प्रेरित है।
फिल्म में धनुष ने लवेश पटेल का किरदार निभाया है, जो एक जादूगर है।
ट्विटर पोस्ट
कब और कहां देखें फिल्म
Telugu version of #TheExtraordinaryJourneyOfTheFakir (2018) by @kenscottfakir, now streaming on @ahavideoIN.
— CinemaRare (@CinemaRareIN) March 26, 2025
Ft. @dhanushkraja @berenicebejo @erinmoriarty @RealBarkhad @gjugnot & #BenMiller.@ItsAmitTrivedi @abhay_VMC @DhoopAshwini @GRfilmssg pic.twitter.com/cncet4LoSr