Page Loader
ऑस्कर विजेता 'द एलेफैंट विस्परर्स' की जोड़ी बोमन-बेली को मुख्यमंत्री स्टालिन ने दिए 1-1 लाख रुपये 
एमके स्टालिन ने की 'द एलेफैंट विस्परर्स' की जोड़ी बोमन-बेली की सरहाना (तस्वीर: ट्विटर/@NetflixIndia)

ऑस्कर विजेता 'द एलेफैंट विस्परर्स' की जोड़ी बोमन-बेली को मुख्यमंत्री स्टालिन ने दिए 1-1 लाख रुपये 

Mar 15, 2023
02:43 pm

क्या है खबर?

निर्माता गुनीत मोंगा की डॉक्यूमेंट्री फिल्म 'द एलेफैंट विस्परर्स' ने बेस्ट डॉक्यूमेंट्री शार्ट फिल्म का ऑस्कर जीता है। यह भारत की पहली डॉक्यूमेंट्री है, जिसने ऑस्कर अपने नाम किया है। फिल्म तमिलनाडु के एक बुजुर्ग दंपत्ति बमन और बेली की कहानी है, जो दक्षिण भारत के मडुमलई नैशनल पार्क में अनाथ हाथियों की सेवा करते हैं। अब तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने बोमन और बेली को सम्मानित करते हुए 1-1 लाख रुपये दिए हैं।

एमके स्टालिन

नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध है 'द एलीफेंट व्हिस्परर्स' 

स्टालिन ने अपने आधिकारिक ट्विटर पर वीडियो साझा करते हुए लिखा, 'हमारे वानिकी कार्यों को विश्व स्तर पर जाना जाता है। मैंने मिस्टर बोमन और बेली की सराहना में 1-1 लाख रुपये की घोषणा करता हूं।' वीडियो में स्टालिन को 'द एलेफैंट विस्परर्स' जोड़ी को पुरस्कार और 1 लाख रुपये का चेक देते हुए देखा जा सकता है। 'द एलीफेंट व्हिस्परर्स' OTT प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध है। इसे आप अंग्रेजी, हिंदी और तमिल भाषा में देख सकते हैं।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए वीडियो