
ऑस्कर विजेता डॉक्यूमेंट्री 'द एलेफैंट विस्परर्स' इस OTT प्लेटफॉर्म पर है उपल्बध
क्या है खबर?
निर्माता गुनीत मोंगा की 'द एलेफैंट विस्परर्स' ने बेस्ट डॉक्यूमेंट्री शार्ट फिल्म का ऑस्कर जीत लिया है। ऑस्कर विजेता 'द एलिफेंट व्हिस्परर्स' कार्तिकी गोनसाल्वेस के निर्देशन में बनी पहली डॉक्यूमेंट्री है।
यह भारत की पहली डॉक्यूमेंट्री है, जिसने ऑस्कर अपने नाम किया है।
अगर आप 'द एलीफेंट व्हिस्परर्स' को देखना चाहते हैं तो बता दें कि ये फिल्म OTT प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध है। इसे आप अंग्रेजी, हिंदी और तमिल भाषा में देख सकते हैं।
कहानी
ऐसी है 'द एलेफैंट विस्परर्स' की कहानी
'द एलेफैंट विस्परर्स' एक तमिलनाडु के एक बुजुर्ग दंपत्ति (बमन और बेली) की कहानी है, जो दक्षिण भारत के मडुमलई नैशनल पार्क में अनाथ हाथियों की सेवा करता है।
उन दोनों को रघु नाम के एक घायल और अनाथ हाथी के बच्चे की देखभाल की जिम्मेदारी दी जाती है।
इंसान और जानवरों के बीच के निस्वार्थ प्रेम दिखाने वाली इसकी कहानी को काफी पसंद किया गया है।
बीते दिनों अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने भी इस डॉक्यूमेंट्री की तारीफ की थी।
ट्विटर पोस्ट
'द एलेफैंट विस्परर्स' ने जीता ऑस्कर
‘The Elephant Whisperers’ themselves, Bommon and Bellie are the real stars of the show. It is only through their constant support, and willingness to share a piece of their life with the world, that this film won this highest honour. pic.twitter.com/HwjatKQw6W
— Netflix India (@NetflixIndia) March 13, 2023