LOADING...
विवेक अग्निहोत्री की 'द दिल्ली फाइल्स' के शीर्षक में बदलाव, नई रिलीज तारीख का भी ऐलान 
विवेक अग्निहोत्री की 'द दिल्ली फाइल्स' के शीर्षक में बदलाव (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@vivekagnihotri)

विवेक अग्निहोत्री की 'द दिल्ली फाइल्स' के शीर्षक में बदलाव, नई रिलीज तारीख का भी ऐलान 

Jun 10, 2025
12:09 pm

क्या है खबर?

'द कश्मीर फाइल्स' और 'द वैक्सीन वॉर' जैसी फिल्में बनाने वाले फिल्म निर्माता और निर्देशक विवेक अग्निहोत्री इन दिनों अपनी अगली फिल्म को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। पहले इस फिल्म का नाम 'द दिल्ली फाइल्स' रखा गया था, लेकिन अब निर्माताओं ने फिल्म का शीर्षक बदल दिया है। अब इस फिल्म का नाम 'द दिल्ली फाइल्स' नहीं, बल्कि 'द बंगाल फाइल्स' है। इतना ही नहीं, फिल्म की नई रिलीज तारीख से भी पर्दा उठ गया है।

टीजर

जानिए कब आएगा फिल्म का टीजर

'द बंगाल फाइल्स' पहले स्वतंत्रता दिवस के खास मौके पर यानी 15 अगस्त, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब निर्माताओं ने फिल्म की रिलीज को टाल दिया है। अब यह फिल्म 5 सितंबर, 2025 को दर्शकों के बीच आएगी। अग्निहोत्री ने पोस्टर साझा करते हुए खुद इसकी पुष्टि की है। 'द बंगाल फाइल्स' का टीजर 12 जून, 2025 को दोपहर 12 बजे रिलीज किया जाएगा। अभिषेक अग्रवाल और पल्लवी जोशी इस फिल्म के निर्माता हैं।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए पोस्टर