अजय देवगन की सुपरनैचुरल थ्रिलर फिल्म का नाम होगा 'शैतान', आर माधवन से होगी भिड़ंत
बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन को आखिरी बार फिल्म 'भोला' में देखा गया था, जो अमेजन प्राइम वीडियो पर उपलब्ध है। अब अजय एक सुपरनैचुरल थ्रिलर फिल्म में नजर आने वाले हैं, जिसमें उनकी भिड़ंत आर माधवन से होगी। यह फिल्म 'वश' नाम की गुजराती फिल्म का हिंदी रीमेक होगी। ताजा खबर यह है कि अजय और माधवन की यह फिल्म 'शैतान' नाम से सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इसका निर्देशन विकास बहल करने वाले हैं।
माधवन और अजय की पहली फिल्म होगी 'शैतान'
ईटाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, 'शैतान' की शूटिंग खत्म हो चुकी है और इसका ज्यादातर हिस्सा मुंबई, मसूरी और लंदन में शूट हुआ है। यह अजय और माधवन की साथ में पहली फिल्म है। इस फिल्म को पैनोरमा स्टूडियोज के बैनर तले अजय, कुमार मंगत पाठक और अभिषेक पाठक द्वारा निर्मित किया जा रहा है। अजय इससे पहले भी सुपरनैचुरल थ्रिलर जॉनर में काम कर चुके हैं, जिसमें 'भूत' और 'काल' जैसी फिल्मों का नाम शामिल है।
ये हैं अजय की आगामी फिल्में
अजय जल्द ही 'मैदान' में नजर आने वाले हैं, जो भारतीय फुटबॉल के स्वर्णिम वर्षों पर आधारित है। इसका निर्देशन अमित रविंद्रनाथ शर्मा ने किया है। इसके अलावा वह रोहित शेट्टी के कॉप यूनिवर्स की फिल्म 'सिंघम अगेन' को लेकर भी चर्चा में हैं। इस फिल्म से उनकी पहली झलक सामने आ चुकी है। इसमें दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह, करीना कपूर खान और टाइगर श्रॉफ भी हैं। 'औरों में कहाँ दम था' भी अजय के खाते से जुड़ी है।