बॉक्स ऑफिस: लगातार घटती जा रही 'थैंक यू फॉर कमिंग' की दैनिक कमाई, जानिए कुल कारोबार
बॉलीवुड अभिनेत्री भूमि पेडनेकर की 'थैंक यू फॉर कमिंग' को 6 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी, लेकिन यह फिल्म दर्शकों का दिल जीतने में कामयाबी हासिल नहीं कर पाई। यह फिल्म रिलीज के पहले दिन से ही टिकट खिड़की पर दर्शक जुटाने के लिए संघर्ष कर रही है, जिसके चलते इसकी कमाई लाखों में सिमट गई है। अब 'थैंक यू फॉर कमिंग' की कमाई के पांचवें दिन के आंकड़े सामने आ चुके हैं, जो बहुत कम है।
यहां जानिए 'थैंक यू फॉर कमिंग' का कुल कारोबार
सैकनिल्क के अनुसार, फिल्म 'थैंक यू फॉर कमिंग' ने अपनी रिलीज के छठे दिन (बुधवार) 35 लाख रुपये का कारोबार किया, जिसके बाद इसका कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 4.30 करोड़ रुपये हो गया है। 'थैंक यू फॉर कमिंग' ने 8 लाख रुपये के साथ बॉक्स ऑफिस पर धीमी शुरुआत की थी। हालांकि, वीकेंड पर फिल्म की कमाई में थोड़ा बहुत इजाफा हुआ था, लेकिन सोमवार से इसकी कमाई की रफ्तार बहुत धीमी पड़ गई है।
फिल्म में नजर आ रहे ये कलाकार
'थैंक यू फॉर कमिंग' में शहनाज गिल, कुश कपिला, डॉली सिंह, शिबानी बेदी, अनिल कपूर और करण कुंद्रा जैसे कलाकार भी मुख्य भूमिकाओं में हैं। फिल्म का निर्देशन रिया कपूर के पति करण बूलानी ने किया है। यह बतौर निर्देशक उनकी पहली फिल्म है। रिया और एकता कपूर इस फिल्म की निर्माता हैं। 'थैंक यू फॉर कमिंग' में भूमि ने एक ऐसी लड़की का किरदार निभाया है, जो बहुत बोल्ड है, लेकिन अपने यौन जीवन से परेशान है।