नागा चैतन्य की फिल्म 'थंडेल' अपनी OTT रिलीज को तैयार, जानिए कब और कहां देख पाएंगे
क्या है खबर?
नागा चैतन्य और साई पल्लवी की फिल्म 'थंडेल' को 7 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था, जिसमें दोनों की अदाकारी की खूब तारीफ हुई थी।
दोनों की केमिस्ट्री ने प्रशंसकों का दिल जीत लिया था। बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने 64.05 करोड़ रुपये का कारोबार किया था।
अब 'थंडेल' अपनी OTT रिलीज को तैयार है। जो दर्शक इस फिल्म को सिनेमाघरों में नहीं देख पाए, वह अब इसे OTT पर देख सकते हैं।
तारीख
नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी फिल्म
'थंडेल' के OTT राइट्स नेटफ्लिक्स ने खरीद लिए हैं। फिल्म का प्रीमियर होली के खास मौके पर यानी 14 मार्च, 2025 से OTT प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर होने जा रहा है। इस फिल्म को आप तेलुगु, तमिल, मलयालम, कन्नड़ और हिंदी भाषा में देख पाएंगे।
'थंडेल' के निर्देशक की कमान चंदू मोंडेटी ने संभाली है। फिल्म की कहानी भी इन्होंने ही लिखी है। बनी वासु और अल्लू अरविंद इस फिल्म के निर्माता हैं।
थंडेल
'रामायण' में नजर आएंगी साई
'थंडेल' का बजट 75 करोड़ रुपये है। इस फिल्म के लिए साई ने निर्माताओं से 5 करोड़ रुपये लिए है, वहीं नागा को फिल्म के लिए 20 करोड़ रुपये मिले हैं।
साई और नागा के अलावा इस फिल्म में प्रकाश बेलावाड़ी, बबलू पृथ्वीराज, आडुकलम नरेन, दिव्या पिल्लई और करुणाकरण जैसे कलाकारों ने भी अहम भूमिका निभाई है।
अब साई फिल्म 'रामायण' में नजर आएंगी, जिसके निर्देशन की कमान नितेश तिवारी ने संभाली है। रणबीर कपूर उनके जोड़ीदार होंगे।