नागा चैतन्य और साई पल्लवी की फिल्म 'थंडेल' OTT पर कहां होगी रिलीज?
क्या है खबर?
अभिनेता नागा चैतन्य पिछले काफी समय से फिल्म 'थंडेल' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। उनकी यह फिल्म आखिरकार आज यानी 7 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। इस फिल्म में नागा की जोड़ीदार साई पल्लवी हैं।
इस फिल्म को समीक्षकों के साथ-साथ दर्शकों की मिली-जुली प्रतिक्रिया मिल रही है। अब 'थंडेल' की OTT रिलीज से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी सामने आ रही है।
आइए बताते हैं यह फिल्म OTT पर आप कहां देख पाएंगे।
रिपोर्ट
नेटफ्लिक्स पर दस्तक देगी फिल्म
सिनेमाघरों में कमाई करने के बाद 'थंडेल' OTT प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। नेटफ्लिक्स ने इस फिल्म के OTT राइट्स खरीद लिए हैं।
OTT प्लेटफॉर्म और निर्माताओं के बीच अच्छा सौदा हुआ है। फिल्म का प्रीमियर मार्च के अंत तक हो सकता है।
यह फिल्म सिनेमाघरों में धमाल मचाने के बाद तेलुगु, तमिल, मलयालम, कन्नड़ और हिंदी भाषा में नेटफ्लिक्स पर दस्तक देगी।
फिलहाल निर्माताओं और OTT प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स की ओर से इस खबर की आधिकारिक पुष्टि होना बाकी है।
थंडेल
साई को फिल्म के लिए मिले इतने करोड़ रुपये
'थंडेल' के निर्देशक की कमान चंदू मोंडेटी ने संभाली है। फिल्म की कहानी भी इन्होंने ही लिखी है। बनी वासु और अल्लू अरविंद इस फिल्म के निर्माता हैं।
'अमरन' के हिट होने के बाद साई ने अपनी फीस बढ़ा दी है। 'थंडेल' के लिए वह निर्माताओं से 5 करोड़ रुपये चार्ज कर रही हैं, जबकि इस फिल्म का बजट 75 करोड़ रुपये बताया जा रहा है। उधर, नागा को इस फिल्म के लिए 20 करोड़ रुपये मिले हैं।