शाहिद कपूर और कृति सैनन की 'तेरी बातों में...' का दूसरा गाना 'अखियां गुलाब' जारी
क्या है खबर?
अभिनेता शाहिद कपूर पिछले लंबे वक्त से अपनी आगामी रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' को लेकर चर्चा में हैं।
बीते दिन इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ, जिसमें शाहिद फिल्म में रोबोट बनीं कृति सैनन के प्यार में डूबे नजर आए।
'लाल पीली अखियां' के बाद अब फिल्म का दूसरा गाना 'अखियां गुलाब' रिलीज हो गया है, जिसमें शाहिद और कृति एक-दूसरे के साथ इश्क फरमाते नजर आ रहे हैं।
दोनों की केमिस्ट्री शानदार लग रही है।
तेरी बातों में...
कब रिलीज होगी 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया'?
'अखियां गुलाब' को मित्राज ने अपनी आवाज दी है। इस गाने के बोल भी इन्होंने ही लिखे हैं।
'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' वैलेंटाइन सप्ताह के खास मौके पर यानी 9 फरवरी को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है।
धर्मेंद और डिंपल कपाड़िया भी इस फिल्म का हिस्सा हैं। इस फिल्म का निर्देशन अमित जोशी और आराधना साह ने मिलकर किया है।
'तेरी बातों में...' में पहली बार शाहिद और कृति की जोड़ी देखने को मिलेगी।
ट्विटर पोस्ट
गाना 'अखियां गुलाब' जारी
Welcome a new shade of love with @shahidkapoor & @kritisanon as they bring the magic of #AkhiyaanGulaab to your screens!💖🌹#AkhiyaanGulaab video out now!
— Maddockfilms (@MaddockFilms) January 24, 2024
🔗 - https://t.co/aDRt1Fyr7O#TeriBaatonMeinAisaUljhaJiya in cinemas this Valentine’s week, 9th February 2024! pic.twitter.com/K1x8i3JvYF