
बॉक्स ऑफिस: शाहिद कपूर और कृति सैनन की फिल्म ने दूसरे दिन लगाई छलांग, जानिए कमाई
क्या है खबर?
'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' इन दिनों चर्चा में है। यह एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है, जो कुछ को पसंद आ रही है तो कुछ ने इसे नकार दिया है।
हालांकि, शाहिद कपूर और कृति सैनन की केमिस्ट्री की तारीफ सब कर रहे हैं।
फिल्म ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर भले ही संतोषजनक कमाई न की हो, लेकिन दूसरे दिन इसकी कमाई में इजाफा हुआ। मतलब यह फिल्म को वीकेंड की छुट्टी का फायदा मिलता दिख रहा है।
बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
फिल्म ने दूसरे दिन कमाए 9.50 करोड़ रुपये
सैकनिल्क के मुताबिक, 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' ने 6.50 करोड़ रुपये के साथ अपना खाता खोला था।
इसने भारत में अपनी रिलीज के दूसरे दिन 9.50 करोड़ रुपये का कारोबार किया, जो पहले दिन के मुकाबले काफी ज्यादा है। उम्मीद है कि फिल्म वैलेंटाइन डे तक अपनी यह रफ्तार बरकरार रखेगी, वहीं ये आंकड़े अभी शुरुआती हैं। इनमें अभी थोड़े बदलाव हो सकते हैं।
उधर दुनियाभर में फिल्म अब तक 16.20 करोड़ रुपये कमा चुकी है।
अनुमान
रविवार को कमाई और बढ़ने की उम्मीद
फिल्म समीक्षकों ने एडवांस बुकिंग के आंकड़े देख साफ किया था कि पहले दिन और पहले हफ्ते में शाहिद और कृति की 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' कितना कमा लेगी।
उनका कहना था कि फिल्म को माउथ पब्लिटिसी सही मिली तो 3 दिन के अंदर यह फिल्म 2्र5-30 करोड़ रुपये कमा लेगी, वहीं रविवार के आंकड़ों से उम्मीद की जा रही है कि वो शनिवार से से भी बेहतर होंगे और फिल्म 25 करोड़ रुपये आसानी से कमा लेगी।
कहानी
कैसी है फिल्म की कहानी
'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' 9 फरवरी को रिलीज हुई है। इसमें धर्मेंद्र और डिंपल कपाड़िया भी हैं। फिल्म का निर्देशन अमित जोशी और आराधना शाह ने किया है।
फिल्म की कहानी एक रोबोट की है। ये रोबोट कृति हैं, जिनसे शाहिद को प्यार हो जाता है।
इसके बाद वह अपने रिश्ते को आगे बढ़ाने के लिए इसे अपने परिवार के पास लेकर जाता है। फिर क्या कुछ होता है, यही सब फिल्म में दिखाया गया है।
आगामी फिल्में
शाहिद और कृति की आने वाली फिल्में
शाहिद फिल्म 'देवा' में नजर आएंगे। इस एक्शन थ्रिलर फिल्म का निर्देशन रोशन एंड्रयूज कर रहे हैं। फिल्म में शाहिद एक पुलिसवाले की भूमिका निभाने वाले हैं। इसमें उनके साथ अभिनेत्री पूजा हेगड़े नजर आएंगी।
उधर कृति फिल्म 'दो पत्ती' में नजर आएंगी। यह उनके होम प्रोडक्शन में बनने वाली पहली फिल्म है।
वह करीना कपूर और तब्बू के साथ फिल्म 'द क्रू' में भी नजर आएंगी। इसके अलावा मीना कुमारी की बायोपिक भी उनके खाते से जुड़ी है।