बॉक्स ऑफिस: वैलेंटाइन डे के बाद फिर लुढ़की 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' की कमाई
क्या है खबर?
फिल्म 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' का खूब प्रचार-प्रसार किया गया था, वहीं इसे देखने के लिए भी प्रशंसक बड़े बेताब हो रहे थे। इसके जरिए पहली बार शाहिद कपूर और कृति सैनन की जोड़ी दर्शकों के बीच आई। लिहाजा उत्साह होना लाजमी थी।
हालांकि, फिल्म जब सिनेमाई पर्दे पर आई तो इसने कुछ कमाल नहीं किया। धीमी शुरुआत के बाद यह आगे बढ़ी और अभी तक फिल्म ने किसी भी दिन अपनी कमाई से चौंकाया नहीं है।
बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
7वें दिन घटी फिल्म की कमाई
सैकनिल्क के मुताबिक, फिल्म ने 6.7 करोड़ रुपये से अपना खाता खोला था। दूसरे दिन 9.65 करोड़ रुपये और तीसरे दिन इसने 10.75 करोड़ रुपये कमाए, लेकिन चौथे दिन इसकी कमाई घटकर 3.65 करोड़ रुपये रह गई।
5वें दिन जहां फिल्म 3.85 करोड़ रुपये बटोर सकी, वहीं वैलेंटाइन डे यानी छठे दिन जाकर कमाई में इजाफा देखने को मिला। फिल्म ने 6.75 करोड़ रुपये छापे और अब फिर 7वें दिन फिल्म महज 3.25 करोड़ रुपये अपने खाते से जोड़ पाई।
कमाई
कुल इतने करोड़ रुपये कमा चुकी है फिल्म
फिल्म ने भारत में कुल 44.6 करोड़ रुपये कमा लिए हैं, वहीं दुनियाभर में फिल्म 60 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर चुकी है।
'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' ने 9 फरवरी को सिनेमाघरों का दरवाजा खटखटाया था। इस फिल्म के निर्देशन की कमान अमित जोशी और आराधना साह ने संभाली है, वहीं फिल्म के निर्माता दिनेश विजान हैं।
इस फिल्म में दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र और डिंपल कपाड़िया ने भी अहम भूमिका निभाई है।
कहानी
फिल्म में दिखी इंसान और रोबोट की प्रेम कहानी
बता दें कि यह एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है, जिसमें इंसान और रोबोट की प्रेम कहानी दिखाई गई है। शाहिद ने फिल्म में आर्यन नाम के इंसान तो कृति सिफरा नाम की एक रोबोट बनी हैं।
आर्यन, सिफरा के प्यार में पड़ जाता है, लेकिन जब उसे पता चलता है कि वह रोबोट है तो उसे 440 वोल्ट का झटका लगता है।
फिल्म की कहानी अलग है, इसलिए कुछ हटके पसंद करने वालों को यह पसंद भी आ रही है।
कमाई
'फाइटर' की कमाई में भी आई गिरावट
ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फिल्म 'फाइटर' भले ही अब भी सिनेमाघरों में लगी हुई हो, लेकिन इसने लोगों को निराश किया है।
इस फिल्म ने वैलेंटाइन डे के दिन यानी तीसरे बुधवार को 1.75 करोड़ रुपये कमाए थे, वहीं तीसरे गुरुवार यानी अपनी रिलीज के 22वें दिन इसने 1 करोड़ रुपये की कमाई की।
भारत में इसकी कमाई 200 करोड़ रुपये को पार कर गई है। यह फिल्म बीती 25 जनवरी को रिलीज हुई थी।