
अभिनेता रवि तेजा के पिता का निधन, 90 साल की उम्र में ली अंतिम सांस
क्या है खबर?
तेलुगु सिनेमा के जाने-माने अभिनेता रवि तेजा पर दुखों का पहाड़ टूटा है। सुपरस्टार के सिर से पिता का साया उठ गया है। रवि तेजा के पिता भूतपिराजू राजगोपाल राजू अब इस दुनिया में नहीं रहे। वे 90 साल के थे। कहा जा रहा है कि राजगोपाल पिछले कुछ समय से उम्र संबंधित बीमारियों से जूझ रहे थे। राजगोपाल का निधन अभिनेता के हैदराबाद स्थित आवास पर हुआ। उनके निधन से तेलुगु सिनेमा में शोक की लहर दौड़ गई है।
निधन
आंध्र प्रदेश में रहते थे भूपतिराजू
भूपतिराजू के परिवार में उनकी पत्नी राज्य लक्ष्मी और दो बेटे- रवि तेजा और रघु राजू हैं। उनके तीसरे बेटे भरत राजू की कुछ साल पहले हैदराबाद में एक कार दुर्घटना में मौत हो गई थी। बता दें कि राजगोपाल एक सेवानिवृत्त सरकारी कर्मचारी थे और अपनी पत्नी के साथ आंध्र प्रदेश के जग्गमपेटा में रहते थे। बेटे रवि तेजा की शोहरत के बावजूद राजगोपाल ने अपनी पत्नी के साथ हैदराबाद में एक शांत और सामान्य जीवन बिताया।
फिल्में
जल्द फिल्म 'मास जथारा' में नजर आएंगी रवि तेजा
रवि तेजा के काम के मोर्चे पर बात करें तो उन्हें आखिरी बार फिल्म 'मिस्टर बच्चन' में देखा गया था, जिसमें उनके काम को काफी सराहा गया। हालांकि, बॉक्स ऑफिस पर यह मुंह के बल गिरी। अब रवि तेजा जल्द ही फिल्म 'मास जथारा' के जरिए दर्शकों का मनोरंजन करते हुए नजर आएंगे। इस फिल्म के निर्देशन की कमान भानु भोपवरपु ने संभाली है। यह फिल्म इस साल के अंत तक सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।