Page Loader
तेजस्वी प्रकाश के स्टाइलिश बैग पर टिकीं सबकी नजरें, कीमत 2 लाख रुपये से भी अधिक 
2 लाख रुपये से अधिक है तेजस्वी प्रकाश के इस बैग की कीमत (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@tejasswiprakash)

तेजस्वी प्रकाश के स्टाइलिश बैग पर टिकीं सबकी नजरें, कीमत 2 लाख रुपये से भी अधिक 

Jul 05, 2024
01:53 pm

क्या है खबर?

छोटे पर्दे की जानी-मानी अभिनेत्री तेजस्वी प्रकाश का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें वह बेहद स्टाइलिश अंदाज में नजर आ रही हैं। दरअसल, अभिनेत्री को हाल ही में मुंबई की सड़कों पर देखा गया था। इस दौरान तेजस्वी के काले और नीले रंग के स्टाइलिश बैग ने हर किसी का ध्यान खींचा। फ्री प्रेस जर्नल की एक रिपोर्ट के अनुसार, तेजस्वी के इस बैग की कीमत 2.12 लाख रुपये है।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए वीडियो

निजी जीवन

निजी जिंदगी को लेकर चर्चा में तेजस्वी

तेजस्वी पिछले कुछ दिनों से अपनी निजी जिंदगी को लेकर चर्चा में हैं। वह 3 साल से अभिनेता करण कुंद्रा को डेट कर रही हैं। अफवाहों का बाजार गर्म है कि तेजस्वी और करण का ब्रेकअप हो गया है। हालांकि, दोनों ने इन खबरों पर चुप्पी साध रखी है। तेजस्वी और करण की प्रेम कहानी 'बिग बॉस 15' से शुरू हुई थी। बता दें, तेजस्वी ने 'ससुराल सिमर का' और 'नागिन 6' जैसे टीवी शो में काम किया है।