बॉक्स ऑफिस: कंगना रनौत की 'तेजस' की हालत पस्त, 12वें दिन कमाए केवल 6 लाख रुपये
कंगना रनौत की 'तेजस' इस साल की बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक थी, जिसका जोरदार प्रचार भी किया गया था। इसके बावजूद भी यह फिल्म दर्शकों को लुभाने में नाकामयाब रही। 'तेजस' पहले दिन से ही कमाई के मामले में बॉक्स ऑफिस पर संघर्ष कर रही है। हफ्ते भर में ही कंगना की फिल्म का दम निकल चुका है। ऐसे में 60 करोड़ रुपये की लागत में बनी इस फिल्म को जल्द सिनेमाघरों से हटाया जा सकता है।
सर्वेश मेवाड़ा ने किया है फिल्म का निर्देशन
सैकनिल्क के अनुसार, 'तेजस' ने 12वें दिन (मंगलवार) महज 6 लाख रुपये का कारोबार किया, जिसके बाद इसका कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 5.96 करोड़ रुपये हो गया है। 'तेजस' का निर्देशन सर्वेश मेवाड़ा ने किया है और फिल्म की कहानी भी इन्होंने ही लिखी है। इसमें कंगना के अलावा अंशुल चौहान, वरुण मित्रा, आशीष विद्यार्थी और विशाख नायर जैसे कलाकार भी अहम भूमिकाओं में नजर आ रहे हैं। हाल ही में अंशुल ने कंगना की जमकर तारीफ की थी।
फिल्म 'इमरजेंसी' से हैं काफी उम्मीदें
बीते 8 सालों में कंगना की 8 फिल्में फ्लॉप हो चुकी है, जिनमें 'जजमेंटल है क्या', 'धाकड़', 'चन्द्रमुखी 2', 'पंगा', 'सिमरन', 'कट्टी बट्टी', 'रंगून' और 'आई लव एनवाई' शुमार हैं। अब कंगना की 'तेजस' भी फ्लॉप की लिस्ट में शामिल हो गई है। ऐसे में उनकी आगामी फिल्म 'इमरजेंसी' से दर्शकों को काफी उम्मीदें हैं। इसमें कंगना न सिर्फ पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की भूमिका में नजर आएंगी, बल्कि उन्होंने इसके निर्देशन की कमान भी संभाली है।