Page Loader
अंशुल चौहान कौन हैं, जिन्होंने कंगना की तारीफ में पढ़े कसीदे? अब 'एनिमल' में आएंगी नजर
कंगना के काम की मुरीद हईं अंशुल चौहान (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@anshul14chauhan)

अंशुल चौहान कौन हैं, जिन्होंने कंगना की तारीफ में पढ़े कसीदे? अब 'एनिमल' में आएंगी नजर

Nov 07, 2023
08:18 pm

क्या है खबर?

इन दिनों कंगना रनौत अपनी फिल्म 'तेजस' को लेकर चर्चा में हैं। यह फिल्म 27 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। समीक्षकों की मिली-जुली प्रतिक्रियाएं मिलने के बावजूद फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी। अब कंगना की सह-कलाकार अंशुल चौहान ने अभिनेत्री की जमकर तारीफ की। इसके साथ उन्होंने कंगना के साथ काम करने का अपना अनुभव साझा किया। उन्होंने बताया कि कंगना सेट पर तैयार होकर आती थीं और बहुत अनुशासित थीं।

बयान 

अंशुन ने कही ये बात

DNA के साथ खास बातचीत में अंशुल ने कहा, "कंगना को लेकर मेरे दिमाग में कई धारणाएं थीं, लेकिन जब मैं सेट पर गई तो मैंने उन्हें बिल्कुल विपरीत देखा। मैंने मन ही मन सोचा कि यह इतनी कूल होकर बात क्यों कर रही हैं। एक या दो दिन मेरे सामने दिखावा कर सकती हैं, लेकिन उन्होंने कभी इस बात का अहसास नहीं होने दिया कि वह कितनी बड़ी अभिनेत्री हैं।" अंशुल ने कहा कंगना आपको सहज बनाती हैं।

अंशुल चौहान

कौन हैं अंशुल चौहान?

अंशुल एक जानी-मानी अभिनेत्री हैं। उन्होंने साल 2017 में आई आयुष्मान खुराना और भूमि पेडनेकर की फिल्म 'शुभ मंगल सावधान' के जरिए बॉलीवुड में कदम रखा था। इसके बाद वह शाहरुख खान की फिल्म 'जीरो' में नजर आई थीं। वह वेब सीरीज 'बिच्छू का खेल' में भी अपनी मौजूदगी दर्ज करवा चुकी हैं, जो ZEE5 पर उपलब्ध है। आने वाले दिनों में अंशुल अभिनेता रणबीर कपूर की फिल्म 'एनिमल' में दिखाई देंगी। इसके अलावा वह 'चकदा एक्सप्रेस' का हिस्सा हैं।