LOADING...
'मिराई' ने पांचवें दिन बॉक्स ऑफिस पर कैसा प्रदर्शन किया? सामने आ गए आंकड़े 
'मिराई' ने पांचवें दिन कितने करोड़ रुपये कमाए? (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@tejasajja123)

'मिराई' ने पांचवें दिन बॉक्स ऑफिस पर कैसा प्रदर्शन किया? सामने आ गए आंकड़े 

Sep 17, 2025
09:35 am

क्या है खबर?

तेलुगु अभिनेता तेजा सज्जा की फिल्म 'मिराई' को सिनेमाघरों में रिलीज हुए 5 दिन पूरे हो गए हैं। यह एक्शन एडवेंचर फिल्म 12 सितंबर को दर्शकों के बीच आई थी और यह बॉक्स ऑफिस पर लगातार धमाल मचा रही है। इस फिल्म के शानदार VFX दर्शकों को बेहद पसंद आ रहे हैं, जिसका असर इसकी कमाई पर साफ दिख रहा है। अब 'मिराई' की कमाई के पांचवें दिन के आंकड़े सामने आ गए हैं।

कमाई

'मिराई' ने अब तक कमाए इतने करोड़ रुपये 

बॉक्स ऑफिस का ब्योरा रखने वाली वेबसाइट सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, 'मिराई' ने रिलीज के पांचवें दिन यानी मंगलवार को 5.75 करोड़ रुपये का कारोबार किया, जिसके बाद इसका कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 56.75 करोड़ रुपये हो गया है। फिल्म ने 13 करोड़ रुपये के साथ बॉक्स ऑफिस पर अपना खाता खोला था, वहीं दूसरे दिन यह 15 करोड़ रुपये कमाने में सफल रही। तीसरे दिन इस फिल्म ने 16.6 करोड़ रुपये और चौथे दिन 6.4 करोड़ रुपये कमाए।

मिराई

'मिराई' में दिख रहे ये कलाकार 

'मिराई' के निर्देशन की कमान कार्तिक गट्टामनेनी ने संभाली है। तेजा के अलावा इस फिल्म में मांचू मनोज, रितिका नायक, श्रिया सरन, जयराम, जगपति बाबू, राजेंद्रनाथ जुत्शी, पवन चोपड़ा और तनजा केलर जैसे कलाकार भी अहम भूमिका निभा रहे हैं। पीपल मीडिया फैक्ट्री के बैनर तले बनी 'मिराई' एक यंग योद्धा के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसे ऐसे 9 दिव्य शास्त्रों की हिफाजत का दायित्व सौंपा जाता है, जिनमें साधारण मनुष्यों को देवताओं में रूपांतरित करने की अद्भुत शक्ति है।