
विक्की कौशल की 'छावा' का टीजर हुआ रिलीज, छत्रपति संभाजी महाराज के किरदार में दिखे
क्या है खबर?
रक्षाबधंन के खास मौके पर विक्की कौशल की आगामी फिल्म 'छावा' का टीजर रिलीज कर दिया गया है।
यह टीजर पहले ही खूब चर्चा बटोर चुका है, क्योंकि इसे पहले सिनेमाघरों में फिल्म 'स्त्री 2' के साथ जारी किया गया था, अब निर्माताओं ने इसे यूट्यूब और सोशल मीडिया पर भी रिलीज कर दिया है।
टीजर में विक्की महान मराठा शासक छत्रपति शिवाजी महाराज के सबसे बड़े बेटे छत्रपति संभाजी महाराज की प्रभावशाली भूमिका में नजर आ रहे हैं।
ट्विटर पोस्ट
देखें 'छावा' का टीजर
VICKY KAUSHAL - RASHMIKA MANDANNA - AKSHAYE KHANNA: 'CHHAAVA' TEASER IS HERE... 6 DEC RELEASE... This looks FANTASTIC... Producer #DineshVijan unveils the teaser of the much-awaited film #Chhaava.#ChhaavaTeaser 🔗: https://t.co/UDe8TeAKLT
— taran adarsh (@taran_adarsh) August 19, 2024
Directed by #LaxmanUtekar, the film… pic.twitter.com/lAc11QXdbQ
रिलीज तारीख
कब रिलीज होगी फिल्म?
यह फिल्म छत्रपति संभाजी महाराज के जीवन पर आधारित है।
'छावा' को 'लुका छुपी' और 'मिमी' के निर्देशक लक्ष्मण उटेकर द्वारा निर्देशित किया गया है।
इस फिल्म में रश्मिका मंदाना येसुबाई भोंसले, अक्षय खन्ना औरंगजेब, आशुतोष राणा सरसेनापति हंबीराव मोहिते और दिव्या दत्ता सोयाराबाई का किरदार निभाने वाले हैं।
यह फिल्म 6 दिसंबर, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी और अल्लू अर्जुन अभिनीत फिल्म 'पुष्पा 2: द रूल' से भिड़ेगी।